मुझे भैंस नहीं 5-6 एकड़ जमीन चाहिए , ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम ने ससुर का उड़ाया मजाक, पत्नी का रिएक्शन वायरल

जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम के सजदे में इस वक्त पूरा पाकिस्तान झुक रहा है. इस खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रचा है और यही वजह है कि उनपर जमकर प्यार लुटाया जा रहा है. अरशद नदीम को करोड़ों रुपये इनाम में मिल चुके हैं. उन्हें कार, घर सबकुछ मिल चुका है. यही नहीं अरशद नदीम को पाकिस्तानी मीडिया में जबरदस्त कवरेज मिल रही है और हर चैनल उनका इंटरव्यू लेने के लिए तरस रहा है. हालांकि इस चमक-धमक के बीच अरशद नदीम ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनकी पत्नी बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रही हैं. दरअसल पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने एक लाइव में शो में अपने ससुर के गिफ्ट का मजाक उड़ा दिया.
ससुर ने दी थी भैंस
अरशद नदीम को उनके ससुर ने भैंस गिफ्ट में दी थी. इस मुद्दे पर अरशद ने अपने ससुर का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि वो इतने अमीर हैं और उन्होंने मुझे सिर्फ एक भैंस दी. वो उन्हें 5-6 एकड़ जमीन भी दे सकते थे. लाइव शो में जब अरशद नदीम ये बात कर रहे थे तो उस दौरान उनकी पत्नी एक पल भी मुस्कुराई नहीं. जबकि अरशद नदीम और टीवी एंकर जोर-जोर से हंस रहे थे.

Arshad Nadeem’s reaction on his father gifting him a buffalo after winning the Gold medal
He wanted 5-6 acre plot from his father-in-law and not a buffalo. Man, he’s so simple #Paris2024 pic.twitter.com/EzRv68GyAl
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 16, 2024

अरशद नदीम कर रहे थे मजाक
अरशद नदीम की ये बात कई लोगों को पसंद ना आ रही हो लेकिन ये बात सही है कि उन्होंने ये सब मजाक में कहा है. अरशद नदीम ने अपने बेहतरीन खेल से सभी का दिल जीता है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में 92.97 मीटर की दूरी तय कर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने एक नहीं दो बार 90 मीटर का मार्क पार किया. अरशद नदीम ने पिछली बार के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को मात दी जो पेरिस में सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *