भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होंगे तीन टेस्ट मैच? सामने आई ये अंदर की बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होंगे तीन टेस्ट मैच? सामने आई ये अंदर की बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना रहा है। पिछले कुछ सालों में ये दोनों देशों के बीच टेस्ट क्रिकेट की राइवलरी काफी ज्यादा बढ़ गई है। हाल ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को टेस्ट मैच हराया। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वह भारत और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर तीन मैचों की महिला टेस्ट सीरीज खेलने पर विचार कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अभी तक एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेलते रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे इतने टेस्ट
इन दोनों टीम के बीच हाल में वानखेड़े स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच भारतीय धरती पर 1984 के बाद खेला गया यह पहला टेस्ट मैच था। हॉकले ने एसईएन से कहा कि हम महिला क्रिकेट की कई फॉर्मेट की सीरीज में अधिक टेस्ट मैच की वकालत करते रहेंगे। हो सकता है कि भविष्य में हम तीन टेस्ट मैच की मार्की सीरीज पर विचार करें। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार यह मार्की सीरीज केवल इंग्लैंड और भारत के खिलाफ होगी क्योंकि न्यूजीलैंड महिला टेस्ट क्रिकेट खेलने का इच्छुक नहीं है।ट

भारत ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में किया कमाल
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला। जहां उन्होंने दोनों टीम को बुरी तरह से हराया। महिला टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से इन दोनों टीम का दबदबा रहा है, लेकिन भारत ने अपने घरेलू मैदान पर इन दोनों टीम के एकतरफ अंदाज में हराया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *