मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे राजीव चंद्रशेखर ने राजनीति से लिया संन्यास, शशि थरूर से हारे थे चुनाव

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर से पराजित होने के बाद राजीव चंद्रशेखर ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया, लेकिन साथ ही कहा कि एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में वह अपना काम करते रहेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सांसद और मंत्री के रूप में उनका करियर अब समाप्त हो गया है, लेकिन वह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. शशि थरूर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को पराजित किया था. शशि थरूर को 358,155 को वोट मिले थे. उनके मतों का प्रतिशत 37.19 फीसदी था, जबकि भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर को 342,078 वोट मिले थे. उन्हें 35.52 फीसदी मत मिले थे.
वहीं, सीपीआई के पन्नयन रवींद्रन को 247,648 वोट मिले थे. उन्हें 25.72 फीसदी मत मिले थे. डॉ शशि थरूर इस सीट से साल 2019 में भी जीत हासिल कर चुके थे. बीजेपी ने उनके खिलाफ राजीव चंद्रशेखर को उतारा था, लेकिन उन्हें पराजय मिली.
राजीव चंद्रशेखर ने राजनीति से लिया संन्यास

BJP leader Rajeev Chandrasekhar tweets, “Today curtains down on my 18-year stint of public service, of which 3 years I had the privilege to serve with PM Narendra Modi TeamModi2.0. I certainly didnt intend to end my 18 years of public service, as a candidate who lost an Election, pic.twitter.com/OMQi2jxKtC
— ANI (@ANI) June 9, 2024

राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि आज मेरी 18 साल की सार्वजनिक सेवा का समापन हो गया, जिसमें से 3 साल मुझे पीएम नरेंद्र मोदी जी की टीम मोदी 2.0 के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. मैं निश्चित रूप से एक उम्मीदवार के रूप में अपनी 18 साल की सार्वजनिक सेवा को समाप्त करने का इरादा नहीं रखता था, जो चुनाव हार गया, लेकिन ऐसा ही हुआ.
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिनसे मैं मिला, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और विशेष रूप से उन सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का जिन्होंने मुझे इतना प्रेरित और ऊर्जावान बनाया.
उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों में सरकार में मेरे सहयोगियों का भी धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में मैं पार्टी का समर्थन और काम करना जारी रखूंगा. बाद में उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि मेरा राजनीतिक करियर एक कार्यकर्ता के रूप में जारी है. सांसद या मंत्री के रूप में मेरा करियर 18 साल बाद समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा, “बहुत से लोग मेरे ट्वीट को गलत समझ रहे हैं और इसलिए स्पष्टीकरण दे रहा हूं.”
शशि थरूर ने ट्वीट कर कही ये बात

As someone who discussed various issues with you during your stint in government, I have no doubt that there is much more you can contribute to our country through public service, @RajeevRC_X. Elective office is only one path (and you are young enough to have another crack at
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 9, 2024

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि सरकार में आपके कार्यकाल के दौरान आपसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने वाले व्यक्ति के रूप में मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप सार्वजनिक सेवा के माध्यम से हमारे देश में और भी बहुत कुछ योगदान दे सकते हैं. चुनावी पद केवल एक रास्ता है (और आप इतने युवा हैं कि आप उस पर भी एक और प्रयास कर सकते हैं!) भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *