यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से होगा शुरू, इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा. शुक्रवार को विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने इसकी जानकारी दी. विधानसभा सत्र की शुरुआत 29 जुलाई को सुबह 11 बजे से होगी. विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत ऐसे समय में होने जा रही है जब यूपी में कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नेम प्लेट को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है.
ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा भी देखने को मिल सकता है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है. सत्र में विपक्षियों की ओर से राज्य के कानून व्यवस्था के साथ-साथ किसानों से जुड़े मुद्दे, बाढ़ की स्थितियों को लेकर सरकार से जवाब मांगा जा सकता है.
नेम प्लेट लगाने का विपक्षी दलों ने किया है विरोध
जहां तक कांवड़ यात्रा की बात करें विपक्षी दलों ने सरकार के फैसले का विरोध किया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि सरकार धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है. ऐसा करना संविधान के खिलाफ है. दुकान पर नेम प्लेट लगाना किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं है. सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए.
प्रश्नपत्र लीक का उठ सकता है मुद्दा
विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष राज्य में कई परीक्षाओं की प्रश्न पत्र लीक का मुद्दा उठा सकता है. पिछले एक साल में यूपी में कई बड़े पेपर लीक का मामला सामने आ चुका है. हाल फिलहाल की बात करें तो कांस्टेबल भर्ती और आरओ और एआरओ परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे. इसके बाद विपक्ष ने सीधे-सीधे सरकार की नीति पर सवाल खड़े किया था.
आरओ-एआरओ परीक्षा के प्रश्न पत्र भी हुए थे लीक
समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली इस परीक्षा एक दिन पहले ही, यानी 10 फरवरी को प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर लीक हो गया था. हालांकि, इसके बाद यूपी लोक सेवा आयोग की तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति ने आरोपों की जांच भी शुरू की थी.