राजनीतिक खुन्नस या कुछ और… आंध्र में क्यों तोड़े जा रहे हैं जगनमोहन रेड्डी के दफ्तर?
आंध्र प्रदेश की सत्ता से बाहर होने के बाद भी जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पार्टी के बड़े नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही है तो दूसरी तरफ वाईएसआर कांग्रेस के कई दफ्तर सरकार के निशाने पर हैं
रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर बुलडोजर चलने के बाद 26 और पार्टी ऑफिस तोड़ने के लिए चिन्हित किए गए हैं. इनमें से 18 ऑफिस तो ऐसे हैं, जिसे राज्य की सरकार गलत करार दे चुकी है. राज्य सरकार के मुताबिक इन दफ्तरों का मूल्य करीब 2000 करोड़ रुपए हैं.
साल 2011 में कांग्रेस से अलग होकर जगनमोहन रेड्डी ने खुद की वाईएसआर पार्टी बनाई थी. 2019 से 2024 तक यह पार्टी आंध्र की सत्ता में थी. हालांकि, 2024 के चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वर्तमान में पार्टी के पास राज्य विधानसभा में सिर्फ 11 ही विधायक हैं और उसके पास मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा भी नहीं है.
यहां चला बुलडोजर, ये दफ्तर अभी रडार में
22 जून को गुंटूर जिले के ताड़ेपल्ली में वाईएसआर कांग्रेस के निर्माणाधीन केंद्रीय कार्यालय को नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया था. निगम का कहना था कि वाईएसआर कांग्रेस सिंचाई विभाग की जमीन पर बिना आदेश के पार्टी दफ्तर बना रही थी, इसलिए इसे तोड़ दिया गया.
गुंटूर नगर निगम का कहना था कि 2022 में स्थानीय प्रशासन ने इसको लेकर वाईएसआर कांग्रेस को पत्र भी लिखा था, लेकिन राजनीतिक दबाव की वजह से इसे पार्टी ने संज्ञान में नहीं लिया.
आंध्र सरकार के रडार पर वाईएसआर कांग्रेस के 26 दफ्तर अभी और है, जिसे तोड़ने का नोटिस दिया गया है. इन सभी नोटिस में पार्टी को एक हफ्ते का वक्त दिया गया है. इस एक हफ्ते में पार्टी अगर जवाब नहीं देती है तो यहां भी बुलडोचर चलने की संभावनाएं हैं.
पार्टी के जिन दफ्तरों पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है, उनमें एएसआर और चित्तूर जिला का दफ्तर प्रमुख रूप से शामिल हैं. आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश के मुताबिक पिछले 5 साल में वाईएसआर कांग्रेस ने 18 ऐसे इमारतों का निर्माण कराया जो अवैध था. इन सभी की कीमत करीब 2000 करोड़ रुपए हैं.
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक विशाखापत्तनम, पश्चिम गोदावरी, एलुरु और एनटीआर जिले में पार्टी ने जो दफ्तर बनवाए हैं, वो सरकारी जमीन पर है और उसका अलॉटमेंट गलत तरीके से किया गया है.
वाईएसआर इस मामले में हाईकोर्ट गई है, जहां कोर्ट ने त्वरित राहत देते हुए सरकार से कहा है कि उन्हीं निर्माणों को तोड़ा जाए, जिससे सरकार और आम लोगों को सीधा नुकसान हो रहा हो.
जगनमोहन रेड्डी का क्या कहना है- यह चंद्रबाबू नायडू की तानाशाही है. एक तरफ हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं और दूसरी तरफ ऑफिस गिरा रहे हैं. देश में ऐसा कोई भी उदाहरण आपको नहीं मिलेगा. हालांकि, नायडू को यह याद रखना चाहिए कि हमेशा किसी की सरकार नहीं रहती है.
सरकार का क्या कहना है- वाईएसआर कांग्रेस के ऑफिस ध्वस्त करने के मुद्दे पर आंध्र की सरकार भी मुखर है. सरकार में शामिल टीडीपी का कहना है कि जगन ने सत्ता का दुरपयोग कर इन जमीनों पर निर्माण कराया है. इसलिए इन्हें तोड़ा जा रहा है.
क्या यह बदले की राजनीति है?
आंध्र में सरकार बदलने के बाद वाईएसआर कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार हो चुके हैं. इनमें पूर्व विधायक पी रामाकृष्णन और पूर्व विधायक जे सुधाकर का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. पार्टी का कहना है कि ब्लॉक स्तर पर भी उनके नेताओं को पुलिस प्रताड़ित कर रही है और यह बदले की राजनीति के तहत किया जा रहा है.
आंध्र प्रदेश में चुनाव से पहले वाईएसआर की सरकार में चंद्रबाबू नायडू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त नायडू की पार्टी ने भी गिरफ्तारी के पीछे जगनमोहन रेड्डी का हाथ बताया था.
नायडू की गिरफ्तारी के बाद आंध्र प्रदेश का राजनीतिक समीकरण तेजी से बदला था. इसी गिरफ्तारी के बाद टीडीपी, पवन कल्याण की पार्टी और बीजेपी ने राज्य में गठबंधन कर लिया, जिसे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में बड़ी जीत मिली.