रिंकू सिंह का गोल्डन डक लेकिन इस बल्लेबाज ने ठोक दिए 10 छक्के, दूसरी टीम पास भी नहीं पहुंच सकी

एक तरह दिल्ली प्रीमियर लीग के जलवे चल रहे हैं, तो दूसरी ओर यूपी टी20 लीग भी अपना दम दिखा रही है. दिल्ली की लीग में प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी अपनी तूफानी बैटिंग से महफिल लूट रहे हैं. हर कोई इनकी ही चर्चा कर रहा है लेकिन इन सबसे अलग यूपी की लीग में भी एक बल्लेबाज ने तहलका मचाया हुआ है, जो सिर्फ छक्के जड़ने में यकीन रखता है. नाम है स्वास्तिक चिकारा. यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स के इस बल्लेबाज ने विस्फोटक बैटिंग से चर्चा बटोरी है और अब इसका एक और उदाहरण पेश किया, जहां उन्होंने काशी रुद्रा के खिलाफ 10 छक्कों की मदद से 85 रन ठोक दिए, जबकि पूरी टीम ने 118 रन बनाए.
लखनऊ में सोमवार 2 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले को बारिश के कारण पूरे 20-20 ओवर का नहीं किया जा सका. मुकाबला सिर्फ 9-9 ओवर तक सीमित हो गया, जिसमें रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स ने पहले बैटिंग की. इस टीम ने दूसरी ही गेंद पर ओपनर अक्षय दुबे का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसका असर भी स्वास्तिक चिकारा पर नहीं पड़ा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की धुनाई का ऐसा सिलसिला शुरू किया, जो सीधे 8वें ओवर में जाकर खत्म हुआ लेकिन तब तक टीम 100 रन के पार पहुंच चुकी थी.
रिंकू का गोल्डन डक लेकिन स्वास्तिक ने बरपाया कहर
स्वास्तिक ने एक बार अपना हमला शुरू किया तो बस चौके-छक्कों की बारिश कर डाली. इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 85 रन कूट डाले. अपनी इस पारी के दौरान स्वास्तिक ने चौके तो सिर्फ 4 रन लगाए लेकिन 10 छक्के लगाते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. कुल मिलाकर उन्होंने 314.81 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जिसके दम पर मेरठ ने अपने 9 ओवरों में 118 रन कूटे. खास बात ये है कि इसमें टीम के कप्तान रिंकू सिंह खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर हो बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार हुए.

View this post on Instagram

A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)

स्वास्तिक के बराबर भी नहीं बना सकी पूरी टीम
वहीं काशी के बल्लेबाज तो इस स्कोर के आस-पास भी नहीं पहुंच पाए. मेरठ को हराना तो दूर काशी के बल्लेबाज अपने तय 9 ओवरों में स्वास्तिक चिकारा के 85 रनों की बराबरी भी नहीं कर पाए. पूरी टीम 9 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 66 रन ही बना सकी और 52 रनों के बड़े अंतर से ये मुकाबला हार गई. मेरठ की ओर से बॉलिंग में स्वास्तिक जैसा कमाल किया विशाल चौधरी ने, जिन्होंने 2 ओवरों में सिर्फ 7 रन खर्चे और 4 विकेट अपनी झोली में डाल लिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *