रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, RBI के इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
यह हफ्ता भारत के लिए बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. 5 अगस्त को मार्केट में आई गिरावट से लेकर वापस से रिकवरी करने तक का सफर निवेशकों के लिए बेहद खास रहा है. अभी भी पूरी रिकवरी नहीं हो पाई है. इस बीच आरबीआई की रेपो रेट में बदलाव ना करना भी एक बड़ी खबर रही. अब आरबीआई ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर बड़ी बात बताई है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.53 अरब डॉलर बढ़कर 674.91 अरब डॉलर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.
बैंक ने क्या कहा?
भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि इससे पहले 26 जुलाई को समाप्त सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 3.47 अरब डॉलर घटकर 667.38 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 18 जुलाई को यह 670.85 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर रहा था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.16 अरब डॉलर बढ़कर 592.03 अरब डॉलर हो गईं.
गोल्ड भंडार में भी आई तेजी
डॉलर के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस सप्ताह के दौरान गोल्ड भंडार का मूल्य 2.40 अरब डॉलर से अधिक बढ़कर 60.09 अरब डॉलर हो गया.
पहले आरबीआई ने जारी की थी ये रिपोर्ट
आरबीआई की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 और मार्च 2024 के बीच भारत का घरेलू गोल्ड रिजर्व 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके दौरान टोटल गोल्ड रिजर्व में 34 फीसदी की बढ़त आई है. इसी साल के अंत तक, आरबीआई के पास कुल 822 टन सोना था, जिसमें से 408 मीट्रिक टन सोना देश के अंदर रखा हुआ है. कुल सोने का भंडार मार्च 2019 के अंत तक 612 टन था, वहीं घरेलू स्तर पर 292 टन सोना रखा गया था. पिछले साल सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 7.37 फीसदी से बढ़कर मार्च 2024 के अंत में 8.15 फीसदी हो गई थी.