जोमैटो को मिला 402 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस, आज शेयर पर रखें नजर
जोमैटो के शेयर आज फोकस में रहेंगे। कंपनी को 402 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसे जीएसटी की धारा 74(1) के तहत कारण बताओ नोटिस मिला है। जोमैटो ने कहा कि कारण बताओ नोटिस में कंपनी को यह बताना होगा कि 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ 401.70 करोड़ रुपये की कथित टैक्स देनदारी की मांग क्यों न की जाए। जोमैटो ने कहा कि वह कारण बताओ नोटिस का उचित जवाब दाखिल करेगा।
बता दें जोमैटो के शेयर 2023 में अब तक 110 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। पिछले पांच दिन में स्टॉक 2 फीसद से अधिक टूटा है। जबकि, पिछले एक महीने में 11 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। पिछले छह महीने में इसने करीब 70 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। बुधवार को यह 1.48 फीसद ऊपर 126.85 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी का मानना है कि डिलीवरी शुल्क के बाद से वह किसी भी टैक्स का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार नहीं है। कंपनी का कहना है कि आपसी सहमति के साथ किए गए अनुबंध के हिसाब से देखें तो ग्राहकों को डिलीवरी सर्विस रेस्टोरेंट पार्टनर की ओर से मुहैया कराई गई है, न कि जोमैटो की ओर से।