रोजी-रोटी के लिए बेचा पेन, शाहरुख-गोविंदा संग किया काम, आज जॉनी लीवर कहलाते हैं बॉलीवुड के ‘कॉमेडी किंग’
हर एक्टर की अपनी स्ट्रगल स्टोरी होती है. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में भले ही काफी स्ट्रगल किया हो लेकिन, उन्होंने दर्शकों को हमेशा हंसाया है. लोग आज भी उनकी मिमिक्री के दीवाने हैं. अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने इतना नाम कमाया कि उन्हें इंडस्ट्री का कॉमेडी किंग कहा जाने लगा. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि जॉनी लीवर हैं. ट्विंकल खन्ना के शो में जॉनी लीवर ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की थी. उन्होंने बातचीत में कहा था कि उनकी ज़िंदगी में एक समय ऐसा था जब उनके पास बेसिक ग्रोस्री का सामान खरीदने तक के पैसे नहीं थे.
जॉनी के मुताबिक वो 7वीं क्लास तक पढ़ाई के साथ-साथ घर की जिम्मेदारियां भी संभाल रहे थे. हालांकि, 7वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कई अजीब जगहों पर काम किया. उनके मुताबिक, वो एक स्लम एरिया में रहते थे और स्कूल से लौटने के बाद एक शराब की दुकान में काम करते थे.
View this post on Instagram
A post shared by Johny Lever (@iam_johnylever)
पेन बेचने का किया काम
शराब के दुकान से जॉनी की जो भी कमाई होती थी वो उसे घर के खर्च में लगा देते थे. इसके अलावा वो पैसे कमाने के लिए पेन भी बेचते थे. उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने आत्महत्या करने का भी फैसला कर लिया था. रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि जब वो 13 साल के थे तो इतने परेशान हो गए थे कि अपनी जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे.
जॉनी लीवर ने साल 1981 में फिल्म ‘ये रिश्ता ना टूटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने फिल्मी सफर में उन्होंने इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.