General Knowledge Questions: ऐसी कौन सी जगह है जहां पर पिता अपनी बेटी से ही शादी कर लेता है? मिला ये जवाब

सवाल 1 – भारत में भुगतान के लिए चेक जारी करने की तारीख से कितनी महीने तक वैध रहती है?

​जवाब 1 – भारत में भुगतान के लिए चेक जारी करने की तारीख 3 महीने तक वैध रहती है.

सवाल 2 – वह कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब 2 – प्यास ही वो चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है.

सवाल 3 – दुनिया में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
जवाब 3 – संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में एल्युमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है.

सवाल 4 – नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?
जवाब 4 – नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी चिली में पाई जाती है.

Property Registry: हरियाणा में जमीन रजिस्ट्री के बदल गए नियम, अब करना पड़ेगा ये काम

सवाल 5 – किस पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है?
जवाब 5 – नीम के पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है.

सवाल 6 – बताओ किस जगह पर बाप ही कर लेता है अपनी बेटी से शादी?

जवाब 6 – यह जनजाति बांग्लादेश में पाई जाती है,जिसका नाम मंडी है. यहां का मर्द जब कम उम्र में किसी विधवा महिला के साथ शादी करता है. तभी यह बात तय कर ली जाती है कि आगे चलकर शख्स उस महिला की बेटी से ही शादी करेगा. हालांकि इस कुप्रथा में पिता का सौतेला होना जरूरी है. सगा पिता कभी भी इस कुप्रथा का हिस्सा नहीं बनता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *