रोहित शर्मा से पहले ये दिग्गज छोड़ेगा मुंबई इंडियंस, गौतम गंभीर की पुरानी IPL टीम में होंगे शामिल!

इस साल के अंत में होने वाली आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग तरह की हलचलें हैं. हर कोई ये जानने को बेकरार है कि कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत फ्रेंचाइजी टीमों को मिलेगी. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ अगले सीजन में रहेंगे या नहीं. इसमें भी रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने की संभावनाएं बहुत मजबूत बनी हुई हैं. ऐसा होगा या नहीं, ये कुछ महीनों में साफ हो जाएगा लेकिन उनसे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान मुंबई इंडियंस छोड़कर जाते दिख रहे हैं.
मुंबई में लंबे वक्त से जहीर
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगले सीजन से पहले जहीर खान 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ अपने सफर को खत्म करने की ओर बढ़ रहे हैं. जहीर लंबे समय से मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं, जहां वो गेंदबाजी कोच के बाद डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने थे. फिर 2022 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने प्लेयर्स डेवलपमेंट का ग्लोबल हेड बना दिया था. इसके जरिए वो दूसरी टी20 लीग में मौजूद MI फ्रेंचाइजी की टीमों में खिलाड़ियों के डेवलपमेंट पर काम कर रहे थे. अब दो साल तक इस रोल में रहने के बाद जहीर इससे अलग होते दिख रहे हैं और उनके तार जुड़ रहे हैं टीम इंडिया के मौजूदा कोच गौतम गंभीर की पुरानी फ्रेंचाइजी से.
अब इस टीम से जुड़ेगा नाता?
क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जहीर खान अब आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी में से एक लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो सकते हैं. जहीर और फ्रेंचाइजी के बीच मेंटॉर के रोल को लेकर बातचीत हो रही है. 2022 से आईपीएल का हिस्सा लखनऊ की फ्रेंचाइजी में फिलहाल बिना किसी मेंटॉर के है. इससे पहले लगातार 2 सीजन तक गौतम गंभीर इसके मेंटॉर थे लेकिन पिछले सीजन से पहले ही वो कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि जहीर सिर्फ मेंटॉर ही नहीं होंगे, बल्कि टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका में भी होंगे. संयोग से लखनऊ के बॉलिंग कोच रहे मॉर्ने मॉर्कल अब गंभीर के साथ टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने वाले हैं.
लखनऊ ने पिछले सीजन में ही अपने कोचिंग सेटअप में बड़ा बदलाव किया था. गंभीर के अलावा तब हेड कोच एंडी फ्लावर भी छोड़कर चले गए थे, जिसके बाद जस्टिन लेंगर ने टीम की कमान संभाली और उनके साथ एडम वोग्स और लांस क्लूजनर भी आए, जबकि जॉन्टी रोड्स पहले से ही टीम का हिस्सा थे. ये सभी अगले सीजन में टीम का हिस्सा रहेंगे, अब इंतजार बस इस बात का है कि क्या जहीर टीम का हिस्सा बनते हैं या नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *