LSG vs RR: राजस्थान के खिलाफ करारी हार का लखनऊ के कप्तान ने किसके सिर पर फोड़ा ठीकरा?

खनऊ: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सात विकेट से शिकस्त झेलने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20-25 रन कम बनाये।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 196 रन बनाये लेकिन राजस्थान ने एक ओवर बाकी रहते सात विकेट से मैच जीत लिया। राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंद में 71 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी की।

अर्धशतक को शतक में बदलने की थी दरकार

मैच में 48 गेंद में 76 रन बनाने वाले राहुल ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हम ने लगभग 20 रन कम बनाये। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली लेकिन मैंने और (दीपक) हुड्डा ने बढ़िया साझेदारी की। क्रीज पर समय बिता चुके बल्लेबाजों के लिए हालांकि 50-60 रन के स्कोर को शतक में बदलने की जरूरत थी।’

राजस्थान ने आखिरी ओवरों में की शानदार गेंदबाजी

लखनऊ 11 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन राहुल ने तीसरे विकेट के लिए हुड्ड (50) के साथ 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करायी। टीम हालांकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी। राहुल ने कहा,’राजस्थान ने आखिरी कुछ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। हम अच्छी स्थिति में थे और 20-25 रन और बनाने चाहिए थे।’

बिश्नोई का आखिरी ओवरों में करना चाहते थे इस्तेमाल

रवि बिश्नोई से काफी देर से गेंदबाजी कराये जाने के बारे में पूछने पर राहुल ने कहा,’हमने सोचा था कि बिश्नोई का इस्तेमाल आखिरी ओवरों में करेंगे। लेकिन उन्होंने हम पर दबाव बनाये रखा। जब हम उसे गेंदबाजी पर लाने का सही समय नहीं ढूंढ पाये। जब उसे गेंदबाजी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी। हम रोवमैन पोवेल और शिमरोन हेटमायर के खिलाफ उनका इस्तेमाल करना चाहते थे।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *