लखनऊ में होगी बिग क्रिकेट लीग, ये दिग्गज होंगे इसका हिस्सा, यहां देखें लाइव

आईपीएल के बाद भारत में एक खास तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट होने वाला है. नेशनल ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने बिग क्रिकेट लीग (BCL) के साथ मिलकर एक डील की है. देश में इस तरह का पहला लीग क्रिकेट है, जिसके तहत रिटायर हो चुके इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटर्स के साथ लोकल क्रिकेटर्स भी खेलते हुए दिखेंगे. इस लीग की शुरुआत 4 सितंबर 2024 से होगी और यह लखनऊ में खेली जाएगी. बिग क्रिकेट लीग के पहले सीजन में 6 टीमें (अवध लायंस, नॉर्दर्न चैलेंजर्स, राजस्थान किंग्स, मुंबई मरीन्स, साउदर्न स्पार्टन्स और बंगाल राइनोज) हिस्सा लेंगी. इस अनोखी लीग को फैंस आसानी से डीडी स्पोर्टस् पर लाइव देख सकेंगे, जिसे 30 देशों में प्रसारित किया जाएगा.
ये दिग्गज बिग क्रिकेट लीग का हिस्सा
क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज BCL का नेतृत्व करेंगे. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर इसके लीग कमीश्नर हैं और वो पूरी लीग उनके ही देखरेख में खेली जाएगी. वहीं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष और वेस्टइंडीज के महान बॉलर कर्टनी वॉल्श को उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल इस लीग को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने दोनों ही संगठनों को इससे फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई है. उनका मानना है कि लोकल लेवल पर खेल रहे क्रिकेटर्स अपना सपना पूरा कर सकेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Big Cricket League (@bigcricketleague)

दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि “प्रसार भारती के साथ जुड़ना BCL के लिए बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है. इससे जमीनी स्तर पर लीग की पहुंच भी बढ़ेगी और फैंस इसका लुत्फ भी उठा सकेंगे, क्योंकि ये बहुत बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है. जब मैं क्रिकेट खेलता था, तब युवाओं के लिए प्रसार भारती का दूरदर्शन चैनल ही क्रिकेट देखने का एकमात्र माध्यम हुआ करता था. अब एक बार फिर से देश भर के युवाओं के पास इस खेल को देखने का मौका होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि BCL और प्रसार भारती दोनों को फायदा पहुंचे.”
राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा बढ़ावा
BCL के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने इस लीग के विकास और साझेदारी के महत्व पर जोर देते हुए खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रसार भारती के साथ जुड़ी उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. प्रसार भारती विश्वास और राष्ट्रीय पहुंच का दूसरा नाम है. इस नए सफर की शुरुआत के लिए वो काफी उत्साहित हैं.
वहीं BCL के सीईओ अनिरुद्ध चौहान ने दोनों ब्रांड्स के एक साथ आने के पीछे का मुख्य कारण बताया. उन्होने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव डालना इस प्रोजेक्ट का मकसद है और इसे पूरा करने के लिए प्रसार भारती सबसे उचित पार्टनर है. दोनों की साझेदारी लंबे समय के लिए है, जिसका मकसद व्यूअरशिप बढ़ाने के साथ ब्रांड वैल्यू और क्रिकेट प्रेमियों को एक वर्ल्ड क्लास अनुभव देना भी है.
एक साथ आएंगे फैंस और क्रिकेटिंग हीरोज
बिग क्रिकेट लीग एक ऐसा मंच है, जहां हजारों फैंस की ख्वाहिश पूरी होगी. यहां क्रिकेट फैंस को अपने क्रिकेटिंग हीरोज से मिलने का भी मौका मिलेगा. इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के साथ खेलकर उन खिलाड़ियों का भी सपना पूरा होगा, जो कभी भारतीय टीम हिस्सा होना चाहते थे, लेकिन घेरलू क्रिकेट से आगे नहीं बढ़ सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *