RR vs DC: कुलदीप यादव की मैदान पर ‘गुंडा गर्दी’, ऋषभ पंत के हाथ पकड़कर करवाया DRS, कप्तान हो गए खफा?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे से लोहा ले रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ। डीसी के तेज गेंदबाजों ने तो प्रभावित किया ही। लोकिन उसके बाद भारतीय टीम और दिल्ली के जादुई स्पिनर कुलदीप यादव ने भी महफिल लूट ली। यादव की गेंदबाजी के सामने रॉयल्स संघर्ष करते हुए नजर आए। वहीं कुलदीप ने आरआर के स्टार ओपनर जोस बटलर को भी कुलदीप यादव ने चलता किय। हालांकि उनको आउट करने के लिए दिल्ली को डीआरएस लेना पड़ा। लेकिन जिस तरह से कुलदीप ने ऋषभ पंत से डीआरएस लिया, वो देखने वाला मोमेंट था।

कुलदीप ने ऋषभ पंत से जबरदस्ती लिया डीआरएस

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी का 8वां ओवर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव डाल रहे थे। उस ओवर की दूसरी गेंद पर जोस बटलर स्ट्राइक पर थे। बटलर ने कुलदीप यादव के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की। हालांकि वह गेंद की लाइन और लेंथ को पूरी तरह से मिस कर गए। ऐसे में गेंद सीधा आकर उनके पैड्स पर लगी।

कुलदीप यादव और टीम ने जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। लेकिन कुलदीप पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थे कि बटलर आउट हैं। ऐसे में उन्होंने पंत को डीआरएस लेने को बोला। लेकिन पंत ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं थे। लेकिन यादव ने कप्तान के साथ जो किया वो देखने वाला मंजर था। कुलदीप ने खुद ऋषभ पंत के हाथ पकड़कर डीआरएस का जेस्चर किया। इसके बाद पंत भी हंसने लगे। अच्छी बात यह है कि डीआरएस लेना सफल रहा और बटलर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। बात करें मैच की तो, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज आरआर के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाकर गेंदबाजी कर रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *