लॉन्च से पहले डीलरशिप पहुंची Tata Curvv, 7 अगस्त को सामने आएगी कीमत
Tata Curvv EV की कीमतें 7 अगस्त को अनाउंस की जाएंगी. लॉन्च इवेंट मुंबई में होगा. हालांकि लॉन्च से पहले ही ये इलेक्ट्रिक एसयूवी देशभर की डीलरशिप्स पर पहुंचने लग गई है. इसका मुकाबला अपकमिंग सिट्रॉएन बासाल्ट ईवी, इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा और मारुति ईवीएक्स से होगा. वहीं इसके आईसीई मॉडल किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट से मुकाबला करेगा. आइए जानते हैं टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक और पेट्रोल/ डीजल मॉडल्स के बारे में…
कर्व ईवी टाटा मोटर्स के Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है. ये दो बैटरी पैक ऑप्शन्स- 40.5 kWh और 55 kWh के साथ आएगी. छोटा बैटरी पैक 465 किलोमीटर और बड़ा बैटरी पैक 550 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.
A month of “coming soon” — ends tomorrow.
Set your reminder for #TATACurvv & #TATACURVVev launch! #1DayToGo Join us live – #SUVCoupe #TATAev #MoveWithMeaning #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/OTi2AGCjRV
— TATA.ev (@Tataev) August 6, 2024
टाटा कर्व ईवी के फीचर्स
कर्व ईवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, माउंट कंट्रोल्स के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्प्पेक्र वाला हरमन साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, रिक्लाइन रियर सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा SUV गेस्चर फंक्शन के साथ पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ के साथ आएगी. इसके टॉप वेरिएंट्स में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलेगा.
टाटा नेक्सॉन के मुकाबले कर्व 313mm लंबी और 62mm ऊंचे व्हीलबेस के साथ आएगी. यानी इसमें लेगरूम ज्यादा होगा. वहीं इसका बूट स्पेस भी नेक्सॉन की तुलना में अधिक होगा.
Our Charge Point Aggregator is all set to make owning an EV, easier than ever.
Launching with Curvv.ev on 07.08.24 at 11:30 AM.
Block your calendars: #SUVCoupe #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/muulcXhpMl
— TATA.ev (@Tataev) August 5, 2024
टाटा कर्व का इंजन
टाटा कर्व में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 125bhp की पावर जनरेट करेगा. इसके अलावा एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120bhp की पावर जनरेट करेगा. इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन भी होगा, जो 115bhp की पावर जनरेट करेगा.