भारत में लाॅन्च हुई जर्मन कंपनी की धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 613 किलोमीटर की रेंज

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड दुनियाभर की कंपनियों को आकर्षित कर रही है. अब प्रमुख जर्मन कार निर्माता पॉर्शे (Porsche) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Porche Macan EV को लॉन्च कर दिया है.

यह एसयूवी इंटरनेशनल मार्केट में दो वैरिएंट्स में बेची जा रही है, लेकिन भारत में इसके केवल एक Macan टर्बो वैरिएंट को लॉन्च किया गया है. आकर्षक डिजाइन और दमदार बैटरी से लैस इस एसयूवी को 1.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है.

पॉर्शे की अन्य कारों की तरह ही Macan इलेक्ट्रिक शानदार डिजाइन और लग्जरी सुविधाओं के साथ आती है. इस कार का डिजाइन टायकन से प्रेरित है, जिसमें कनेक्टिंग एलईडी टेललाइट साथ ही कूपे जैसा लुक दिया गया है. इंटीरियर की बात करें तो, कार सुपर लग्जरी फील कराती है. इसका केबिन काफी हद तक कायेन से प्रेरित है.

कैसा है कार का इंटीरियर?

पोर्शे मैकन के इंटीरियर में तीन स्क्रीन मिलते हैं, जिसमें 12.6 इंच का कर्वी ड्राइवर क्लस्टर और स्टैंडर्ड 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. पैसेंजर के लिए एक वैकल्पिक 10.9-इंच टचस्क्रीन भी उपलब्ध है, जो कार के ओवरऑल लग्जरी एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *