वाह गौतम गंभीर वाह…हेड कोच बनते ही चल दी गजब की चाल, टीम इंडिया में लगा KKR का ‘सिक्सर’

बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे में जहां रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हेड कोच गौतम गंभीर ने इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. हालांकि, गुरुवार 18 जुलाई को हुए टीम सेलेक्शन की सबसे बड़ी बात ये रही कि टीम में 6 कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को चुना गया. इसका मतलब गंभीर ने कोच बनते ही केकेआर के खिलाड़ियों की किस्मत खोल दी है.
गंभीर ने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना
बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के दो टीमों की घोषणा की है. एक टीम टी20 सीरीज खेलेगी, जबकि दूसरी टीम वनडे में हिस्सा लेगी. उन्होंने हेड कोच बनते केकेआर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का ‘सिक्सर’ लगा दिया है. उन्होंने ऐसी चाल चली कि इन दोनों सीरीज के लिए केकेआर 6 खिलाड़ी टीम में चुन लिए गए. ये सभी वो खिलाड़ी हैं, जो जो कभी ना कभी आईपीएल में गंभीर की कप्तानी या मेंटॉरशिप में KKR के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, गंभीर हमेशा अपनी पसंद को छोड़कर टीम को ऊपर रखने की बात कहते हैं, लेकिन इन दोनों सीरीज में उनके पसंदीदा खिलाड़ियों का तांता लग गया.
इनके लिए उमड़ा ‘प्रेम’
इसमें सबसे पहला नाम है केकेआर के मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर का. वो लगभग 8 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे. बीसीसीआई ने उन पर अनुसाशन तोड़ने पर कार्रवाई की थी और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था. गंभीर ने आते ही उनकी वापसी करा दी. बोर्ड ने उन्हें रणजी खेलने को कहा था, गंभीर खुद भी इसकी वकालत करते रहे हैं, बाहर होने के बाद घेरलू क्रिकेट के आधार पर वापसी होनी चाहिए. जबकि उन्होंने बिल्कुल इसके उलट फैसला किया है. यहां उनका दोहरा पैमाना देखने को मिला, क्योंकि ईशान किशन को अभी भी मौका नहीं मिला है. अय्यर को गंभीर लंब अरसे से पसंद करते हैं. इसका उदाहरण आईपीएल में देखने को मिला है. उन्होंने अय्यर को आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी सौंपी थी.
इस लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा नाम सूर्यकुमार यादव का है. सूर्या भी केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं गंभीर ने अपनी कप्तानी के दौरान सूर्या को उपकप्तान भी बनाया था. अब टी20 टीम की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पंड्या को साइडलाइन करके उन्हें टीम का कप्तान बना दिया. इसके अलावा गंभीर का सूर्या के लिए प्रेम कई मौकों पर दिख चुका है. वो कई इंटरव्यू में उनकी तारीफ कर चुके हैं और सूर्यकुमार यादव को टॉप ऑर्डर में नहीं खिलाने का अफसोस जता चुके हैं.
KKR के युवाओं को दिया मौका
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नामों के अलावा रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और शुभमन गिल भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं और अब टीम में हैं. शुभमन गिल को तो वनडे और टी20 दोनों में ही उपकप्तान बनाया गया है. बहुत हद तक मुमकिन है कि इसमें गंभीर को रोल हो. गिल को कप्तानी का अनुभव नहीं है, फिर भी उन्हें टीम उपकप्तान बनाया गया है, जबकि वनडे में केएल राहुल और टी20 में हार्दिक पंड्या इसके सबसे बड़े दावेदार थे.
हर्षित राणा ने आईपीएल में प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें वनडे टीम के लिए चुना गया है. वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार और आवेश खान टीम से बाहर हैं. इसके अलावा अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टी20 टीम में नहीं चुना गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *