Watch: फाफ डु प्लेसिस के आउट होने पर खुशी से झूम उठीं काव्या मारन, सीट से खड़े होकर किया जबरदस्त डांस

IPL 2024: बीते सोमवार सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच हुआ, जिसमें SRH ने 25 रन से जीत दर्ज की थी. इस मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था, जो आईपीएल के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा स्कोर है.

दूसरी ओर बेंगलुरु ने भी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन जब फैफ डु प्लेसिस का विकेट गिरा तो SRH की सह-मालकिन काव्या मारन खुशी से झूम उठी थीं. चूंकि डु प्लेसिस ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए उनके आउट होने पर काव्या अपनी सीट से खड़े होकर थिरकने लगी थीं. उनका ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

याद दिला दें कि फैफ डु प्लेसिस ने 28 गेंद में 62 रन ठोक डाले थे. उनकी इस पारी में 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे. इसलिए वो अगर क्रीज़ पर डटे रहते तो SRH के लिए जीत पाना दूभर कर सकते थे. डु प्लेसिस का विकेट 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने स्लोवर बाउंसर डाली, जिस पर बड़ा हिट लगाने के चक्कर में RCB के कप्तान, कीपर को कैच थमा बैठे.

 

 

 

काव्या, SRH का लगभग हर एक मैच देखने मैदान में पहुंचती हैं. इस दौरान भावनाएं उनपर इस कदर हावी होती हैं कि टीम के अच्छा करने पर वो कूदने और डांस करने लगती हैं, लेकिन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर उनका चेहरा लटक जाता है. बता दें कि जब तक दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर थे तब तक RCB मैच में बनी हुई थी. कार्तिक ने मात्र 35 गेंद में 83 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के भी लगाए. SRH इसी सीजन में 2 बार 250 से अधिक स्कोर बना चुकी है. पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अब उन्होंने RCB के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर 287 रन बना डाले हैं. ये हैदराबाद की आईपीएल 2024 में चौथी जीत रही और टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *