वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के यू-टर्न वाले बयान का दिया जवाब, जानिए क्या कहा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस द्वारा सरकार किए गए हमले को लेकर कहा कि हमने कोई यू-टर्न नहीं किया है. OPS, Indeaxtation & Income tax new regime में हमने लोगों को विकल्प दिया है. कोई यू-टर्न नहीं है. सरकार की मंशा ऐसी नीति को लेकर है जो लोगों के लिए हितकर हो और हमने किसी भी मसले यू-टर्न नहीं लिया, बल्कि संशोधित कर लोगों की सहूलियत के हिसाब से किया है. कांग्रेस नारा ड्रिवेन पार्टी हो गई है, कोई विचार विमर्श नहीं, बस एक नारा और कुछ भी कहना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने एकीकृत पेंशन योजना पर मुहर लगने के बाद एक्स पर लिखा कि देश की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है. UPS का कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है. जहां पीएम मोदी ने इस योजना को कर्मचारियों के भविष्य के लिए बेहतर बताया तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसको लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना यानी UPS पर तंज कसते हुए कहा कि UPS में U का मतलब मोदी सरकार का यू टर्न है. 4 जून के बाद, जनता की शक्ति प्रधानमंत्री की शक्ति के अहंकार पर हावी हो गई है.
क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम?
यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी मिलने के बाद से ही कई विपक्षी नेता इसको लेकर केंद्र सरकार को घेराव कर रहे हैं. ये अगले साल अप्रैल के महीने में लागू होगी. इसके तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक फिक्स पेंशन मिलेगी और कर्मचारी सैलरी का 10 प्रतिशत पेंशन के लिए जमा करेंगे, जबकि सरकार 18.5 प्रतिशत देगी. अभी तक सरकार 14 प्रतिशत दे रही थी. UPS में सरकारी कर्मचारी को 25 साल नौकरी के बाद फिक्स पेंशन के अलावा एकमुश्त राशि भी मिलेगी.यूनिफाइड पेंशन स्कीम में महंगाई दर के हिसाब से ये पेंशन बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा इसमें 25 साल की सेवा के बाद आखिरी सैलरी का कम से कम 50 फीसदी पेंशन देनी होगी और 10 साल की सेवा के बाद 10 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी. वहीं इससे पहले NPS में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *