टाटा की इस कंपनी के 100 शेयर लेकर भूला, चला गया विदेश, लौटा तो बहुत पछताया, काश.

पटना के रहने वाले डॉक्‍टर विजय सिन्‍हा को शेयर बाजार ने लखपति बना दिया. खास बात यह है कि डॉक्‍टर सिन्‍हा तो 1990 में शेयर बाजार में लगाए अपने निवेश को भूल ही चुके थे. लेकिन, अब जब एक इनवेस्‍टमेंट रिट्राइवल एडवाजरी फर्म ने डॉक्‍टर सिन्‍हा के इस ‘खोए खजाने’ को ढूंढा और डॉक्‍टर सिन्‍हा इस बारे में बताया तब ही उन्‍हें पता चला कि 90 के दशक में लगाए उनके कुछ रुपयों ने उन्‍हें लखपति बना दिया है.

पटना के रहने वाले विजय सिन्‍हा को साल 1990 में शेयर बाजार में पैसा लगाने का चस्‍का लगा. पेशे से डॉक्‍टर सिन्‍हा ने तब टाइटन कंपनी के 100 शेयर खरीदे थे. लेकिन, इन शेयरों में पैसा लगाने के कुछ समय बाद ही उन्‍हें ब्रिटेन जाने का मौका मिल गया. वे ब्रिटेन जाकर अपने डॉक्‍टरी के पेशे में रम गए. वे लंबे समय से भारत नहीं आए. आर्थिक रूप से भी वे संपन्‍न हो गए. समय के साथ टाइटन कंपनी में लगाए पैसों को वो भूल गए.

100 शेयरों से बन गए लखपति

टाइम्‍सनाउ न्‍यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1990 में टाइटन कंपनी के खरीदे गए 100 शेयर समय के साथ कंपनी द्वारा बोनस शेयर देने और स्‍टॉक स्प्लिट के कारण 2000 शेयर बन गए. अब इन शेयरों की कीमत 73 लाख रुपये हो चुकी है. ऐसा टाइटन कंपनी के एक शेयर की कीमत के करीब 3700 रुपये हो जाने के कारण हुआ है.

इनवेस्‍टमेंट रिट्राइवल एडवाजरी फर्म ने दी खुशखबरी

शेयर समाधान एक इनवेस्‍टमेंट रिट्राइवल एडवाजरी फर्म है. यह लोगों को उनके अनक्‍लेम्‍ड या ब्‍लॉक फंड वापस पाने में मदद करती है. शेयर समाधान के को-फाउंडर और डायरेक्‍टर विकास जैन का कहना है कि डॉक्‍टर सिन्‍हा से संपर्क करना काफी मुश्किल काम था. फर्म के लोगों ने काफी पुराने डॉक्‍यूमेंट्स खंगाल कर उनका संपर्क नंबर हासिल किया. जब सिन्‍हा को बताया गया कि उनके द्वारा खरीदे गए टाइटन कंपनी के 100 शेयरों की कीमत अब लाखों रुपये हो चुकी है तो उनको काफी हैरानी हुई.

शेयर पर क्‍लेम करना था काफी मुश्किल

डॉक्‍टर विजय सिन्‍हा का पता तो लग गया, लेकिन मुश्किल इन शेयरों पर क्‍लेम करना था. ऐसा इसलिए था क्‍योंकि शेयर सर्टिफिकेट खो चुके थे और एड्रेस प्रुफ आउटडेटेड हो चुका था जिसके सहारे शेयर पाया नहीं जा सकते थे. लेकिन, काफी दिनों की माथा-पच्‍ची के बाद आखिरकार डॉक्‍टर सिन्‍हा के डीमैट अकाउंट में उनका ‘खजाना’ आ ही गया. अगर वर्तमान की बात करें तो टाइटन कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी 22 मार्च, 2024 को 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 3692.05 रुपये (Titan Share Price) के स्‍तर पर बंद हुए. पिछले एक साल में टाइटन शेयर ने निवेशकों को 48 फीसदी रिटर्न दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *