विनेश फोगाट से बुरी तरह हारी WWE की पहली भारतीय महिला रेसलर, मिले सिर्फ 1280 वोट, जमानत हुई जब्त

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस बार हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में थी. इसकी वजह थीं पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली रेसलर विनेश फोगाट. उन्होंने कांग्रेस की चुनाव से इस सीट से दावेदारी पेश की थी. हालांकि, वह इस सीट पर इकलौती पहलवान नहीं थीं. आम आदमी पार्टी ने विनेश के खिलाफ द ग्रेट खली की शिष्या और WWE में लड़ने वाली पहली भारतीय महिला कविता दलाल को मैदान में उतारा था. लेकिन लेडी खली के नाम से मशहूर कविता का दांव चुनावी रिंग में नहीं चल सका. जुलाना की जनता ने उन्हें सिर्फ 1280 वोट दिए. इतना कम वोट मिलने के कारण उनकी जमानत भी जब्त हो गई.
विनेश के कहीं नहीं टिक सकीं कविता
WWE छोड़कर राजनीति में किस्मत आजमा रहीं 38 साल की कविता दलाल का विनेश के सामने कहीं नहीं टिक सकीं. उन्हें जहां 1280 वोट मिले वहीं, विनेश को 65080 वोट मिले. साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ओलंपिक के सामने WWE का दांव बुरी तरह फेल हो गया. इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी, जिसमें कविता 5वें नंबर पर रहीं. दूसरी ओर विनेश सबसे ज्यादा वोट हासिल कर पहले नंबर पर रहीं और चुनाव को जीत लिया. हालांकि, उनके जीत का अंतर भी बहुत ज्यादा नहीं था. उन्होंने सिर्फ 6015 वोट से चुनाव जीता.
लेडी खली का रेसलिंग करियर
द ग्रेट खली भारत में रेसलिंग के सबसे बड़े नाम हैं. वह WWE में वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बनने वाले भारत के पहले रेसलर हैं। खWWE में जाकर उन्होंने खूब नाम और पैसा कमाया. वहां से लौटने के बाद खली ने भारत में ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी. कविता दलाल को भी उन्होंने ही ट्रेनिंग दी और WWE के लिए तैयार किया. इसके बाद से वह लेडी खली से मशहूर हो गईं.
दरअसल, कविता 2016 में द ग्रेट खली के कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट से जुड़ीं थीं. यहां ट्रेनिंग लेने के बाद 2017 में उन्हें WWE के सा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का मौका मिला गया. इसके बाद उन्होंने अपना रिंग नाम कविता देवी रख लिया था. फिर उन्होंने WWE की परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग शुरू की और 2018 में रेसलमेनिया में हिस्सा लिया. कविता ने इसके महिला बैटल रॉयल में उन्होंने हिस्सा लिया था. हालांकि, वह हारकर एलिमिनेट हो गई थीं. इसके बाद NXT लाइव इवेंट में उन्होंने हील के रूप में डेब्यू किया. 3 साल पहले 2021 में WWE ने कॉन्ट्रेक्ट खत्म उन्हें रिलीज कर दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *