CSK vs PBKS: पंजाब और चेन्नई के बीच रोमांचक मुकाबले से पहले यहां देखें आज कौन जीतेगा

CSK vs PBKS, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, Aaj ka match kaun jitega: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने है। यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा।

इस मैदान पर इस सीजन यह पहला मुकाबला है। दोपहर के इस मुकाबले में चेन्नई के सामने जीत दर्ज करने की बड़ी चुनौती है। दोनों लगातार दूसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई की टीम को 7 विकेट से पटखनी दी थी।

चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ के 62 रन की पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब किंग्स ने यह लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। पंजाब की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 46 और राइली रुसो ने 43 रन की पारी खेली थी।


हेड टू हेड में सीएसके का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो मुकाबला कांटे की टक्कर का नजर आता है। अब तक दोनों टीम 29 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। 29 में से 15 मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता है जबकि 14 मुकाबला पंजाब किंग्स के नाम रहा है। पिछले 5 मुकाबले में पंजाब ने डॉमिनेट किया है और सभी मैच अपने नाम किए हैं। विन प्रीडिक्शन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। गूगल के अनुसार चेन्नई की जीत का प्रतिशत 55 है जबकि पंजाब की जीत का प्रतिशत 49 है।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन –

जॉनी बेयरस्टो, राइली रुसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन –

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिज़वी, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, शार्दूल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *