विराट कोहली का ये सूखा खत्म क्यों नहीं होता? T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाकर भी अब तक ये नहीं कर पाए
एक विज्ञापन की टैगलाइन है- भइया ये दीवार टूटती क्यों नहीं है? T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के सामने भी एक वैसी ही दीवार खड़ी है. रनों के बादशाह के सामने ये दीवार है शतकों के सूखे की. T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम अब तक सबसे ज्यादा 1141 रन दर्ज है. उनके नाम सबसे ज्यादा 14 अर्धशतक भी दर्ज है. लेकिन, जैसे ही नजर उनके शतकों की झोली पर पड़ती है, वो खाली दिखती है. ऐसे में सवाल तो उठना बनता ही है कि आखिर कब तक? कब खत्म होगा ये सूखा?
ऐसे सवालों के जवाब की तलाश में अब सबको इंतजार है T20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने का. सबको इंतजार है विराट कोहली के बल्ला लिए मैदान पर उतरने का. क्या विराट कोहली इस बार वो कर पाएंगे, जो वो साल 2012 से 2022 तक T20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नहीं कर सके है? क्या उनके बल्ले से निकलेगी ट्रिपल फीगर वाली वो पारी, जो उनके नाम को T20 वर्ल्ड कप में शतक ना लगा पाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट से निकाल बाहर करेगा?
T20 वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं
ऐसा नहीं है कि विराट कोहली T20 में शतक नहीं लगा सकते हैं. उनमें वो काबिलियत है, जिसकी नुमाइश वो T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाली लीग IPL में 9 बार कर चुके हैं. लेकिन, IPL में 9 शतक और T20 वर्ल्ड कप में एक भी नहीं ये थोड़ा हैरान करता है.
विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर
T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो वो नाबाद 89 रन का है. मतलब, शतक बस 11 रन ही दूर था. इतना ही नहीं, T20 वर्ल्ड कप की पिच पर वो सबसे ज्यादा बार 50 रन की दहलीज लांघने वाले बल्लेबाज भी हैं. अब जो 50 रन की सीमा लांघ सकता है, वो शतक तक भी पहुंच ही सकता है. यकीनन, विराट कोहली के भी दिमाग में ये चीज जरूर होगी कि उनके नाम T20 वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं है. T20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली अपनी इस कसक को मिटाने की जरूर कोशिश करेंगे.