पाकिस्तान टीम की दमदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन पहले सेशन में ही समेटा

पाकिस्तान टीम की दमदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन पहले सेशन में ही समेटा

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत खेली जा रही इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने वापसी की है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित खेल में ठीकठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिला। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन पहले ही सेशन में समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे। इससे आगे खेलते हुए दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 318 रन बनाकर ढेर हो गई। पहले सेशन में पाकिस्तान ने सात विकेट निकाले और मैच में वापसी करने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 63 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया।

पाकिस्तान के लिए तीन विकेट आमेर जमाल ने चटकाए, जबकि दो-दो विकेट शाहीन शाह अफरीदी, मीर हमजा और हसन अली को मिले। वहीं, एक सफलता अगा सलमान को मिली। पाकिस्तान की टीम इस सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में अगर टीम को सीरीज में वापसी करनी है और फिलहाल के लिए सीरीज बचानी है तो आज अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। दो सेशन टीम के पास हैं और टीम चाहेगी कि आज 250 रनों के आसपास पहुंचा जाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज के दूसरे मैच में अगर पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में पिछड़ जाती है तो फिर मैच और सीरीज में वापसी करना टीम के लिए बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाएगा। इस तरह अब पूरी जिम्मेदारी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर है। बाबर आजम पर सभी की निगाहें होंगी, जो पहले मैच में फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा कप्तान शान मसूद, सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान से भी टीम को खासी उम्मीदें हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *