शरद पवार से मिली दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता, जानें क्या हो सकते हैं सियासी मायने?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पुणे में एनसीपी (एसपी) शरद पवार से मुलाकात की है. इस दौरान आप सांसद संजय सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. महाराष्ट्र चुनाव से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. आधे घंटे की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस मुलाकात से महाविकास अघाड़ी में आम आदमी पार्टी के शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है.
महाराष्ट्र की सियासत में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी को भी होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन में जगह मिल सकती है. फिलहाल विपक्ष के महाविकास अघाड़ी के दल में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), एनसीपी शरद पवार गुट), और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. वहीं महायुति में भाजपा, शिवेसना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) हैं.
सियासी अटकले तेज
आम आदमी पार्टी के शामिल होने के बाद से विपक्ष का कुनबा और बड़ा हो जाएगा. विधानसभा चुनाव के बीच इस मुलाकात ने नई सियासी अटकलों को हवा दे दी है. अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.
खबर अपडेट की जा रही है…