WEATHER FORECAST: इन राज्यों गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

दक्षिण भारत के हिस्सों में एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर भारत में तापमान गिरने से लोगों को अब सर्दी का एहसास होने लगा है।

पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है, जिससे कहीं बारिश तो कहीं धूप खिली हुई है। यहां दोपहर के समय में तापमान काफी बढ़ गया, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हिमालयन इलाकों में बर्फबारी होने से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा गई, जिससे हर किसी को सर्दी का एहसास हुआ।

मंगलवार शाम मैदानी हिस्सों में कई जगह घना कोहरा छा गया, जिससे राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

इन हिस्सों में जमकर होगी तेज बारिश

आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके अलावा पुडुचेरी में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

बंगाल की खाड़ी में एक कम दवाब क्षेत्र विकसित होने और इसके पश्चिमी उत्तर पश्चिम दिशान में बढ़ने की उम्मीद जताई है। नवंबर के आसपास मध्य और निकटवर्ती में दबाव क्षेत्र में परिवर्तन होने की उम्मीद जताई गई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से तेज बारश होने की संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही रायलसीमा, केरल के कुछ इलाकों और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। लक्षद्वीप के तमाम इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

बारिश के चलते यहां स्कूलों की छुट्टी

देश के कई स्कूलों में बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं। विल्लुपुरम, अरियालुर, कुड्डालोर, नागापट्टिनम, पुडुचेरी और कराईकल में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने उम्मीद जतागई है।

आंशिक रूप से बादल छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी, हरियाणा सहित तमाम इलाकों में तापमान गिरने से सर्दी का सितम बढ़ेगा।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *