शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मचाया कहर, अकेले उड़ा दिए 9 विकेट
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले गजब की फॉर्म में आ गए हैं. शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में जबरदस्त कहर बरपाया है. शाकिब ने सरे के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ 9 विकेट चटकाए. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने टॉन्टन में पहली पारी में 4 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में वो 5 विकेट लेने में कामयाब रहे. शाकिब अल हसन ने साबित कर दिया है कि उनकी फॉर्म इस वक्त कमाल है और टीम इंडिया के लिए ये खबर कतई अच्छी नहीं है.
शाकिब अल हसन के 9 विकेट
समरसेट के बल्लेबाजों के खिलाफ शाकिब ने जबरदस्त गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने विकेट पर लगातार अटैक किया और पहली पारी में वो टॉम एबल, कैसी ऑलरिज, क्रेग ओवर्टन और ब्रेट रैंडल के विकेट चटकाए. इसके बाद शाकिब ने दूसरी पारी में आर्ची वॉन, टॉम एबल, जेम्स रियू, लुईस ग्रेगरी और अंत में टॉम बैंटन का विकेट चटकाया.
टीम इंडिया के लिए क्यों है बुरी खबर
शाकिब अल हसन का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए इसलिए बुरी खबर है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैच उस वेन्यू पर होने हैं जहां की पिच स्पिनर्स को मदद करत है. पहला मैच चेन्नई में होना है और दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ हालांकि शाकिब का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है. वो 8 टेस्ट में 21 विकेट ही ले पाए हैं. भारत में शाकिब ने एक ही टेस्ट खेला है और वो 2 विकेट ही झटक पाए हैं. लेकिन ये बात आपको माननी पड़ेगी कि बाएं हाथ के स्पिनर्स के सामने टीम इंडिया के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आते हैं. शाकिब इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर गए थे जहां उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए थे.
Bangladesh Test Squad for the India Tour 2024#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/1npeXGgkix
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 12, 2024
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हसन शांतो (कप्तान), जाकिर हसन, शदमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहमान, महमुदुल हसन जॉय, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली (विकेटकीपर), नईम हसन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा.