शार्क टैंक इंडिया वाली Namita Thapar पर लोगों ने जताया भरोसा, Emcure को IPO में मिले 9,37,43,73,69,120 रुपए
बिजनेसवुमन नमिता थापर ने शार्क टैंक इंडिया शो में भले अपने फेमस स्टेटमेंट ‘I’m Out’ से पॉपुलैरिटी पाई हो. लेकिन उन पर और उनकी कंपनी को लेकर जनता ने ऐसा नहीं सोचा. तभी तो जब वह अपनी कंपनी एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स का आईपीओ लेकर मार्केट में आई, तो लोगों ने भरपूर पैसा इंवेस्ट करके इसे आखिरी दिन तक सब्सक्राइब किया.
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ (Emcure IPO) को आखिरी दिन तक आते-आते 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है. कंपनी के आईपीओ में इंस्टीट्यूशनल बायर्स के साथ-साथ रिटेल इंवेस्टर्स ने भी दमदार निवेश किया है.
मिलीं 9,37,43,73,69,120 रुपए की बिड्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने आईपीओ के तहत 1,37,03,538 शेयर्स के लिए बोलियां मंगवाई थीं, जबकि उसे बिड्स 92,99,97,390 शेयर्स के लिए मिली है. कंपनी को निवेशकों की हर कैटेगरी में जबरदस्त सब्सिक्रिप्शन मिला है. जब किसी आईपीओ के लिए उम्मीद से अधिक बिड्स मिलती हैं, तो उसका मतलब होता है कि लोगों ने उम्मीद से अधिक पैसा लगाया है.
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 960 से 1008 रुपए तय किया था. अगर ऊपरी लिमिट को भी फाइनल माना जाए, तो कंपनी को जारी किए गए शेयर्स के बदले 13,81,31,66,304 रुपए मिलने थे, लेकिन उस पर लोगों के भरोसे की वजह से 9,37,43,73,69,120 रुपए की बिड्स मिली हैं. अब सफल इंवेस्टर्स को 8 जुलाई को शेयर अलॉट होंगे, बाकी के पैसे कंपनी रिफंड कर देगी.
हर कैटेगरी में आया खूब पैसा
एमक्योर फार्मास्युटिकल्स आईपीओ के लिए अलग-अलग कैटेगरी में शेयर जारी किए गए थे. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स सेक्शन में 195.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं नॉन-इंस्टीट्शनल इंवेस्टर्स कैटेगरी में 48.32 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स कैटेगरी में 7.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 371 रुपए के प्रीमियम पर चल रहा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को किसी शेयर का संभावित लिस्टिंग प्राइस माना जाता है. इस आईपीओ का साइज 1,952 करोड़ रुपए था.