शाहरुख-सलमान भी फेल, भंसाली की 150-200 करोड़ी फिल्मों में हीरोइनों के आगे फीके पड़ जाते हैं बड़े-बड़े एक्टर

एक वक्त था जब संजय लीला भंसाली की किसी फिल्म का ऐलान होता था, तो हर एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक को उनकी पिक्चर का इंतजार रहता था. भंसाली की फिल्मों में जो रॉयल्टी देखने को मिलती है, वो बात किसी और की पिक्चरों में कहां नजर आती है. फिर चाहे वो आलीशान सेट्स हों या फिर स्टार्स के बेहतरीन कॉस्ट्यूम. इतना ही नहीं फिल्मों की कहानी से लेकर एक-एक गाना तक लोगों के जहन में बस जाया करता था. 10-15 साल पहले तक कुछ ही फिल्ममेकर ऐसे थे, जो बड़े-बड़े बजट वाली फिल्में बनाते थे.
इस लिस्ट में भंसाली का नाम सबसे ऊपर रहा करता था. सालों पहले भी फिल्ममेकर 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म बनाते थे, जो कोई आम बात नहीं होती थी. अब फिल्मों का बजट इतना बड़ा हो तो जाहिर सी बात है कि डायरेक्टर बड़े-बड़े एक्टर्स पर ही अपना दांव खेलना पसंद करते हैं. लेकिन भंसाली की सोच थोड़ी अलग थी. वह 100-200 करोड़ी बजट वाली फिल्मों में भी अपनी हीरोइन को खास तवज्जो दिया करते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि डायरेक्टर की लगभग हर फिल्म में हीरोइन, उनके बड़े-बड़े एक्टर पर भारी पड़ी हैं. जब-जब एक्ट्रेसेस उनकी फिल्मों में दिखीं हैं, तो आम जनता शाहरुख खान और सलमान खान तक को भूला बैठी है. चलिए भंसाली की ऐसी कुछ फिल्मों पर चर्चा करते हैं.
‘हम दिल दे चुके सनम’ – साल 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की ‘हम दिल दे चुके सनम’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन का साइड रोल था. इस लव ट्राएंगल स्टोरी ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. फिल्म ने कई नेशनल अवॉर्ड भी जीते थे. ये पिक्चर कई मामलों में खास है. लेकिन इस फिल्म में नंदिनी बनी ऐश्वर्या का किरदार सलमान और अजय के किरदार काफी भारी पड़ता हुआ नजर आया. नंदिनी इस पूरी फिल्म में हीरो बनकर सामने आईं. उनके आगे सब हल्के नजर आए.

‘देवदास’ – साल 2012 में संजय लीला भंसाली ने दर्शकों के सामने अपनी बेहतरीन फिल्म ‘देवदास’ रिलीज की. इसे बनाने के लिए डायरेक्टर ने पानी की तरह पैसा बहाया था. ‘देवदास’ को बनाने के लिए 22 साल पहले भंसाली ने 50 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे. फिल्म की शूटिंग का एक दिन का खर्चा करीब 6-7 लाख रुपये आता था. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आए थे. कहानी में देवदास का किरदार भले ही शानदार था, लेकिन पारो और चंद्रमुखी के आगे थोड़ा कम था. तालियां तो तब बजीं, जब पारो और चंद्रमुखी का आमना-सामना हुआ. दोनों ही एक्ट्रेस ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
‘राम-लीला’ – 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकण साथ नजर आए थे. ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. पिक्चर में रणवीर का राम का किरदार यूं तो बेहद शानदार था, लेकिन लीला और उसकी मां धनकोर के आगे सब फीके नजर आए थे. रणवीर-दीपिका की कैमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. भंसाली की इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
‘बाजीराव मस्तानी’ – 2015 में आई भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी 145 करोड़ के खर्चे के साथ बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा नजर आईं थी. रणवीर फिल्म में जब तक पर्दे पर दिखे दमदार दिखे, लेकिन जब-जब उनके साथ काशी और मस्तानी दिखीं तो उनकी चमक फीकी सी पड़ गई. काशी और मस्तानी का एक-एक डायलॉग जबरदस्त था. फिल्म में मस्तानी का शान से अपनी जान देना और काशी का अपने बाजीराव के लिए प्यार देखकर हर कोई काफी इंप्रेस हुआ था.

‘पद्मावत’ – 215 करोड़ के खर्चे के साथ बनी फिल्म पद्मावत में भंसाली ने अपनी पूरी जान फूंक दी थी. इस फिल्म में उनके चुने हुए सितारों ने भी शानदार काम किया था. रणवीर सिंह ने खिलजी बनकर लोगों को अपना मुरीद बना लिया था. लेकिन खिलजी को मात देने वाली पद्मावती के तेवर और साहस के आगे वो टिक नहीं पाए. पद्मावती के किरदार में दीपिका का जान जाए लेकिन शान न जाए वाले अंदाज ने खूब वाहवाही लूटी थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *