जब फैन ने भरी भीड़ में शाहरुख खान का हाथ पकड़ लिया
शाहरुख खान की ‘डंकी’ के लिए मंच पूरी तरह से सजकर तैयार है. फिल्म रिलीज होने में महज 3 दिन बचे हैं. इसी बीच शाहरुख खान भी फिल्म को लेकर जोरों शोरों से प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन इवेंट के लिए शाहरुख खान दुबई पहुंचे हुए थे. इसी बीच भरी भीड़ में एक फैन ने शाहरुख खान का हाथ पकड़ लिया. कई बार कोशिश करने के बाद भी वो हाथ छोड़ने को राजी नहीं हुआ.
किंग खान की एक झलक पाने के लिए इवेंट में लाखों की भीड़ पहुंची हुई थी. इस खास मौके पर बॉलीवुड के बादशाह ने भी फैंस को खूब एंटरटेन किया. सोशल मीडिया पर ‘डंकी’ के प्रमोशन इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
जब एक फैन ने पकड़ लिया शाहरुख का हाथ
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. साल के अंत में धमाल मचाने के लिए जितना शाहरुख खान एक्साइटेड हैं, उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी उतने ही बेताब नजर आ रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान डंकी के प्रमोशन इवेंट में पहुंचे हुए थे. जैसे ही एक्टर ने इवेंट में एंट्री की, सबसे पहले वहां मौजूद कुछ फैंस से वो हाथ मिलाते नजर आए.
King Khan greets the FANs at a club in Dubai ❤️🙌 #DunkiTakesOverDubai #ShahRukhKhan #Dunki pic.twitter.com/KGRCV53VTT
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 17, 2023
शाहरुख खान जैसे ही इवेंट के लिए आगे बढ़े, एक फैन ने उनकी तरफ हाथ बढ़ाया और उनका हाथ पकड़ लिया, एक्टर कई बार हाथ छुड़वाने की कोशिश करते रहे, लेकिन फैन उन्हें छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था. हर बार की तरह बेहद शांति के साथ उन्होंने फैंस को समझाया और आगे बढ़ गए.
‘छैया छैया’ गाने पर जमकर थिरके शाहरुख खान
‘डंकी’ के लिए माहौल बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है. फिल्म की रिलीज से महज 3 दिन पहले ही शाहरुख खान ने प्रमोशन शुरू किया है. हालांकि ‘आस्क SRK’ सेशन के जरिए वो फिल्म और दूसरे स्टार्स को लेकर किस्से शेयर करते रहे हैं. हाल में फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान वो ‘छैया-छैया’ गाने पर भी डांस करते नजर आए.
King Khan grooving to Chaiyya Chaiyya is a forever favourite moment for all of us! ❤️🔥 #ShahRukhKhan at Sky 2.0 club in Dubai. #Dunki #DunkiAdvanceBookings #DunkiTakesOverDubai pic.twitter.com/Z8cInaDfWR
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 17, 2023
शाहरुख खान का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सिर्फ ‘छैया-छैया’ ही नहीं, बल्कि ‘डंकी’ के ‘लुट पुट गया’ गाने पर भी किंग खान डांस करते दिखे. एडवांस बुकिंग में तो ‘डंकी’ धमाल मचा ही रही है. वहीं खुद ग्राउंड लेवल पर उतरकर एक्टर भी काम पर जुट गए हैं.