सचिन तेंदुलकर ने पिता के निधन के बाद में लगाई थी सेंचुरी, 43 साल बाद उनकी कुर्सी देख हुए भावुक
सचिन तेंदुलकर को ऐसे ही क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है. उन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए प्रदर्शन किया और ढेर सारे रिकॉर्ड अपने किए. पिता का निधन होने के बावजूद सचिन ने टीम के लिए सेंचुरी लगाई थी. अब उन्होंने अपने पिता के लिए स्पेशल संदेश लिखा है. (Photo: PTI)ये बात है इंग्लैंड में आयोजित 1999 वर्ल्ड कप की, जब टूर्नामेंट के बीच सचिन के पिता का निधन हो गया था. उन्हें तुरंत टीम को छोड़कर अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आना पड़ा था. सचिन तब केवल 26 साल के थे. (Photo: PTI)26 साल की इतनी छोटी से उम्र में मिले इस दुख के बावजूद सचिन वापस इंग्लैंड गए थे और अगले ही मैच में केन्या के खिलाफ शानदार शतक लगा दिया था. उन्होंने इस शतक को अपने पिता नाम डेडिकेट किया था. अब उन्होंने अपने पिता के नाम एक खास संदेश लिखा है. (Photo: PTI)सचिन के पिता का निधन 19 मई को मई को हुआ था. वो अपने पिता की 25वीं पुण्यतिथि पर मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय पहुंचे, जहां उनके पिता की चीजों को संभालकर रखा गया है. इस दौरान उन्होंने अपने पिता की एक पुरानी कुर्सी के साथ तस्वीर पोस्ट की. (Photo: Instagram/Sachin Tendulkar)सचिन ने बताया कि 43 बाद वो अपने पिता की जगह पर गए हैं. सचिन ने कहा ये पल उनके लिए बहुत इमोशनल था. उन्होंने आगे कहा कि पिता की उस कुर्सी के बगल में खड़ा होकर आज भी उनके होने का एहसास होता है. बता दें कि उनके पिता एक कवि और लेखक थे. (Photo: Instagram/Sachin Tendulkar)