शुभमन गिल की 2023 बकेट लिस्ट का हुआ खुलासा, IPL ऑरेंज कैप समेत ये थे 5 संकल्प

शुभमन गिल की 2023 बकेट लिस्ट का हुआ खुलासा, IPL ऑरेंज कैप समेत ये थे 5 संकल्प

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने न्यू ईयर 2024 की शुरुआत से कुछ घंटे पहले 2023 की अपनी बकेट लिस्ट का खुलासा किया है। गिल ने साल 2022 के आखिर दिन एक कागज पर अपने 5 संकल्प लिखे थे। गिल ने अब वो कागज इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है, जिसपर कुछ ही देर में लाखों लाइक्स आ चुके हैं। वह वर्ल्ड कप को छोड़कर लगभग सारे संकल्प को पूरा करने में कामयाब रहे। भारत को 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

गिल ने रविवार (31 दिसंबर) इंस्टाग्राम पर लिखा, ”ठीक एक साल पहले मैंने इसे (बकेट लिस्ट) बनाया था। 2023 अनुभवों, कुछ जबरदर्स्त फन और अन्य बेहतरीन सीखों से भरा रहा। साल का अंत प्लान के मुताबिक नहीं हुआ मगर मैं गर्व से कह सकता हूं कि हम अपने लक्ष्य के बेहद करीब आ गए थे और अपना सब कुछ झोंक दिया। आने वाला साल अपनी चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा। उम्मीद है कि हम 2024 में अपने लक्ष्यों के करीब पहुंच पाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को अपने हर काम में प्यार, खुशी और ताकत मिले।”

गिल की 2023 बकेट लिस्ट

भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी
परविार को खुश रखना
अपना सर्वश्रेष्ठ देना और खुद के प्रति कम कठोर बनना
वर्ल्ड कप
आईपीएल ऑरेंज कैप”

गौरतलब है कि गिल के लिए 2023 काफी अच्छा रहा। वह इस साल सबसे अधिक इंटरनेशनल रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने 48 मैचों में 46.82 की औसत से 2154 रन जुटाए। उन्होंने सात सेंचुरी और 10 फिफ्टी जड़ीं। वह भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक शतक मारने वाले प्लेयर बने। उनसे आगे कोहली हैं, जिन्होंने 8 सेंचुरी ठोकीं। गिल का आईपीएल 2023 में भी जमकर बल्ला बोला था। उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा हैं। गिल आईपीएल के अगले सीजन में जीटी की कमान संभालेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *