सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने जितना रिलीज के बाद नहीं कमाया था, अल्लू अर्जुन की Puhspa 2 ने पहले ही कमा लिए

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा’ में लाल चंदन की स्मगलिंग करने वाले पुष्पा राज का किरदार निभाकर अल्लू अर्जुन छा गए थे. लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है. ‘पुष्पा 2’ पर काम चल रहा है और इस बार भी इसे सुकुमार ही डायरेक्ट कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन के अपोजिट एक बार फिर से रश्मिका मंदाना, श्रीवल्ली बनकर दिखने वाली हैं. ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यानी अभी इसे रिलीज होने में लगभग तीन महीने महीने बाकी है. वहीं इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बंपर कमाई कर ली है.
ये कमाई ओटीटी राइट्स से हुई है. इस फिल्म ने ओटीटी राइट्स से इतनी कमाई कर ली जितना सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉक्स ऑफिस पर भी नहीं कमा पाई थी. ‘पुष्पा 2’ एक पैन इंडिया फिल्म है. ये तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिन्दी में भी रिलीज होने वाली है. अब खबर है कि मेकर्स ने इन तमाम भाषाओं के ओटीटी राइट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बेच दिए हैं.
ओटीटी राइट्स से ‘पुष्पा 2’ ने कितनी कमाई की?
आकाशवाणी की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 270 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, जो कि एक काफी बड़ा अमाउंट है. सलमान, जो कि बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार माने जाते हैं उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 184.6 करोड़ ही कमा पाई थी. लेकिन, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने ओटीटी राइट्स से ही धमाका करके रख दिया है.
सिर्फ ‘किसी का भाई किसी की जान’ ही नहीं ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जितनी कमाई की थी, वो भी दूसरे पार्ट के ओटीटी राइट्स से कम है. ‘पुष्पा 1’ ने इंडिया में 267.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. अब देखना होगा कि सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.
कितना है ‘पुष्पा 2’ का बजट?
मेकर्स ‘पुष्पा 2’ को बड़े पैमाने पर बना रहे हैं. कथित तौर पर इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये है. यानी पहले पार्ट के तीन गुना से भी ज्यादा. सैकनिल्क के अनुसार पहले पार्ट को बनाने में मेकर्स ने 150 करोड़ रुपये खर्च किए थे. कुछ समय पहले ऐसी बातें भी हुई थीं कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है. कहा जा रहा था कि सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही हैं., दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई है. हालांकि, बाद में ये तमाम बातें महज अफवाह साबित हुईं और फिर ये साफ हो गया कि ये फिल्म दिसंबर में ही रिलीज होगी.
पहले मेकर्स ने इस फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज करने का प्लान किया था, लेकिन समय पर फिल्म का काम खत्म ना हो पाने की वजह से इस फिल्म को दिसंबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था. बहरहाल, अल्लू अर्जुन के साथ एक्टर फहाद फासिल भी पहले पार्ट में नजर आए थे. उन्होंने आईपीएस भंवर सिंह शेखावत का रोल किया था. उन्हें उस रोल में काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वो भी दूसरे पार्ट का हिस्सा हैं. एक बार फिर से वो पुष्पा की मुश्किलें बढ़ाते दिखेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *