जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम को हंसल मेहता ने ऐसा सुनाया, उमर अब्दुल्ला फिल्मों पर कुछ कहने से पहले हज़ार बार सोचेंगे!

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. हुमा की इस सीरीज पर सवाल उठाया जा रहा है. दरअसल हुमा कुरैशी इस सीरीज को जम्मू-कश्मीर की विधानसभा परिसर में शूट किया गया था. अब यही बात सीरीज ‘महारानी’ के खिलाफ इस्तेमाल की जा रही है. ‘महारानी’ की शूटिंग को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इसपर निशाना साधते हुए इसे शर्मनाक बताया है.

दरअसल हुमा कुरैशी की सीरीज की कहानी चारा घोटला पर बेस्ड है. लालू यादव ने जब अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाया था उस मुद्दे को इस सीरीज के जरिए सभी के सामने पेश करने की कोशिश की गई है. लेकिन महारानी की शूटिंग को लेकर उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और फिल्मों की शूटिंग पर तंज कसा और सीरीज की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि –

“लोकतंत्र की जननी’ का असली चेहरा, जहां एक वक्त पर कई अलग-अलग धर्मों के लोग और जम्मू-कश्मीर से चुने गए लोग किसी मामले पर कानून बनाते हैं, वहां अब एक्टर और एक्ट्रेस विधानसभा में ड्रामा कर रहे हैं. कितनी शर्म की बात है कि बीजेपी ने लोकतंत्र के सिम्बल को कितनी बुरी स्थिति में पहुंचा दिया है. इतना ही नहीं उन लोगों के पास एक नकली सीएम भी है जो उस ऑफिस से आता है, जहां मुझे 6 साल तक के लिए खास अधिकार मिले थे. कितनी बड़ी शर्म की बात है!!!!”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का ये बयान डायरेक्टर हंसल मेहता को काफी चुभा है. उन्होंने अपने ट्वीट से इसका करारा जवाब भी दिया है. हंसल मेहता ने उमर अब्दुल्ला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि,

“इसमें शर्म की क्या बता है? ड्रामा बनाना लोकतंत्र या ‘लोकतंत्र की जननी’ का अपमान किस तरह से कर रहा है? फिल्म के सेट पर एक्टर्स और बैकग्राउंड एक्टर्स ( जिन्हें आप एक्सट्रा कहते हैं) सभी इस देश के सिटीजन हैं और उनके पास गरिमा के साथ काम करने के सारे हक हैं और वह सभी सम्मान और समझ के हकदार हैं, खासतौर पर आप जैसे पढ़े-लिखे लोगों से. पूरी दुनिया के देशों में हमें शूटिंग के लिए पब्लिक प्लेस, सरकारी बिल्डिंग्स, काउंसिल हॉल जैसी जगहों को इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाती है. इस तरह के बर्ताव के चलते भारत को अनफ्रेंडली शूटिंग लोकेशन माना जाता है, इसलिए वह विदेशों में शूटिंग करना बेहतर समझते हैं. “

फिल्म डायरेक्टर का ये करारा जवाब सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. वहीं यूजर्स उनकी बात से सहमत भी नजर आ रहे हैं. हंसल मेहता बेहतरीन डायरेक्टर होने के साथ-साथ राइटर और शानदार एक्टर भी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *