सैटरडे-संडे छुट्टी पर रहूंगा, परिवार की जिम्मेदारी… दिनेश सिंह ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने एक नया और अजीबो-गरीब फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह आने वाले एक साल तक हर शनिवार और रविवार को, आपने काम से आंशिक छुट्टी लेंगे क्योंकि उनको पारिवारिक दायित्व निभाने हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में सिंह को चार लाख वोटों से हराया है.
बीजेपी नेता दिनेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अब सांसद हो गए हैं, मुझे उम्मीद है वो आपको किसी तरह की कमी नहीं महसूस होने देंगे. वो हर शनिवार और रविवार को जनता की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. सिंह ने ये बात 4 जून को आम चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कही.
राहुल गांधी से हारे हैं दिनेश सिंह
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कुल 6,87,649 वोट मिले थे. वहीं, भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह को 2,97,619 वोट मिले हैं.
दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी ये बात रायबरेली के लोगों को संबोधित करते हुए एक पत्र में लिखी. उन्होंने कहा, ‘मैं रायबरेली की जनता से निवेदन करता हूं कि मैं 2019 से 2024 तक बिना थके और बिना रुके आपकी सेवा करता आ रहा हूं. लेकिन इस सब में मेरी पारिवारिक जिम्मेदारियां पीछे छूट गई हैं. मेरे बेटे-बेटियां शादी के लायक हो गए हैं और मुझे उन जिम्मेदारियों को भी पूरा करना है.”
‘परिवार की जिम्मेदारियां निभानी हैं’
सिंह ने पत्र में आगे लिखा पार्टी में अपनी सेवाएं देने के बाद, हमें अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सिर्फ शनिवार और रविवार का दिन मिलता है. इसी कारणवश मैं आप लोगों से एक साल के लिए, शनिवार और रविवार का दिन मांगता हूं. ऐसा इसलिए ताकि मैं अपनी जिम्मेदारियां उनके प्रति भी पूरी कर सकूं. बाकी दिनों में मैं पहले की तरह आपकी सेवा करता रहूंगा. हर सुख-दुख में आपके साथ रहूंगा.
राहुल गांधी समस्या का करेंगे समाधान
दिनेश प्रताप सिंह ने अपने पत्र में ये भी उम्मीद जताई है कि रायबरेली के लोगों को वो अपनी कमी महसूस नहीं होने देंगे क्योंकि राहुल गांधी रायबरेली के सांसद हैं और वह हमेशा उनके साथ रहेंगे. उन्होंने कहा, राहुल गांधी हर शनिवार, रविवार रायबरेली में बैठकर लेखपाल से लेकर जिलाधिकारी तक, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक आपकी हर समस्या का निदान करेंगे.