DDU News : यूपी में विद्यार्थी अब एक साथ ले सकेंगे दो डिग्री, इस यूनिवर्सिटी में जारी हुई नई गाइडलाइन्स
डीडीयू के विद्यार्थी अब एक साथ दो-दो डिग्री हासिल कर सकेंगे। इसके लिए अध्यादेश जारी कर दिया गया है। पाठ्यक्रम के विकल्प की गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इससे पारंपरिक के साथ ही रोजगारपरक कोर्स का भी चयन कर सकेंगे। इसे वर्तमान सत्र से ही लागू कर दिया गया है।
डीडीयू द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक एक छात्र भौतिक मोड में (संस्थागत) दो पूर्णकालिक शैक्षणिक कोर्स का चयन कर सकता है। बशर्ते दोनों पाठ्यक्रम के कक्षा संचालन की समय सारिणी अलग-अलग हो।
वहीं एक छात्र दो पाठ्यक्रम भी चुन सकता है। एक संस्थागत और दूसरा ऑनलाइन मोड में। छात्र दोनों ही कोर्स प्राइवेट भी कर सकता है।
गाइडलाइंस के अनुसार ऑनलाइन मोड के तहत डिग्री या डिप्लोमा प्रोग्राम केवल ऐसे उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ किए जाएंगे, जो यूजीसी, वैधानिक परिषद या भारत सरकार द्वारा ऐसे प्रोग्राम चलाने के लिए मान्यता प्राप्त हैं।
तत्काल प्रभाव से लागू हुई अधिसूचना
कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी के मुताबिक इस अधिसूचना के जारी होने की तिथि यानी आठ फरवरी से लागू कर दी गई है। दो शैक्षणिक कार्यक्रम का चुनाव कर लेने वाले छात्रों द्वारा किसी भी पूर्वव्यापी लाभ का दावा नहीं किया जा सकेगा।
उन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एक साथ दो शैक्षणिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जाएगी। जैसे विधि, इंजीनियरिंग आदि फैकल्टी। यहां क्रमश: बार काउंसलि और एआईसीटीई के नियम प्रभावी होंगे।
यूजी-पीजी दोनों छात्रों के लिए मौका
स्नातक और परास्नातक दोनों तरह के विद्यार्थियों को अतिरिक्त कोर्स का मौका मिल सकेगा। यूजी के छात्र डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। पीजी के छात्र डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा के साथ ही दूसरे विषय से भी पीजी कर सकेंगे।