सोना हुआ महंगा, खरीदने से पहले जान लें रेट, वरना हो जाएगा नुकसान

मजबूत हाजिर मांग आने से बुधवार को सटोरियों के ताजा सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 277 रुपए बढ़कर 72,190 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर आपूर्ति वाले सोने का अनुबंध 277 रुपए यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 72,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 14,930 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों की तरफ से ताजा सौदों को अंजाम देने से सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.43 प्रतिशत बढ़कर 2,554 डॉलर प्रति औंस हो गया.
विदेशी बाजार का ये है हाल
विदेशी बाजारों की बात करें तो गोल्ड और सिल्वर दोनों के दाम फ्लैट दिखाई दे रहे हैं. मौजूदा समय में कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर फ्लैट 2,534.90 डॉलर प्रति ओंस के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट के दाम 2,506.40 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिल्वर फ्यूचर की कीमतों में मामूली 0.45 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही हैं और कीमतें 28.78 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई हैं. सिल्वर स्पॉट के दाम 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 28.46 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही हैं.
इस वजह से दिख रही तेजी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी महंगाई के अगस्त के आंकड़ें जुलाई के मुकाबले कम हो सकते हैं. जिसकी वजह फेड रिजर्व उम्मीद से ज्यादा यानी 0.50 फीसदी तक ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है और उसका असर गोल्ड की कीमतों में दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक में देखने को मिल रहा है. जहां न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड स्पॉट के दाम में तेजी के बाद फ्लैट दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *