‘स्त्री 2’ के पोस्टर पर लगा कॉपी पेस्ट का आरोप! अभिषेक बनर्जी ने भी दे डाला करारा जवाब
15 अगस्त को रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. सभी की जुबान पर इस फिल्म का नाम छाया हुआ है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ ने बड़े बड़े एक्टर्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को मिली सक्सेस से सभी लोग काफी खुश हैं. फिल्म में सभी एक्टर्स की एक्टिंग और गाने ऑडियंस को काफी पसंद आए हैं.
रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म को लेकर ऑडियंस का एक्साइटमेंट कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि अभी भी ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस बीच यूजर्स ने ‘स्त्री 2’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 2 के पोस्टर के बीच काफी समानताएं बताई हैं. लोगों का कहना है कि ‘स्त्री 2’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 2 का पोस्टर काफी कुछ एक जैसा है.
हमारा काम तो…
क्या श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव-स्टारर फिल्म का पोस्टर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ से इंस्पायर्ड था, इस मामले में फिल्म के एक्टर अभिषेक बनर्जी का रिएक्शन सामने आया है. बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उनका काम पोस्टर में होना है. एक्टर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रेटेजीपोस्टर की डिजाइनिंग प्लानिंग क्या होती है . उन्होंने कहा, ”हम तो एक्टर हैं, हमारा काम पोस्टर पर आना है, उसे बनाना नहीं है”.
यूजर्स ने उठाए सवाल
दरअसल फिल्म की रिलीज के बाद यूजर्स ने ‘स्त्री 2’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के पोस्टर के बीच समानताएं देखी थी, जिसको लेकर कई कमेंट भी सोशल मीडिया पर किए गए थे. एक यूजर ने लिखा था कि ”ऐसा लगता है कि स्त्री 2 का पोस्टर स्ट्रेंजर थिंग्स 2 से लिया गया है”. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि एक जैसे हैं लेकिन अलग अलग है. वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कॉपी या कोइंसिडेंस? ये कॉपी की तरह ज्यादा दिखता है.
साइंस फिक्शन सीरीज है ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’
हालांकि ‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने अभी तक इसके पोस्टर और स्ट्रेंजर थिंग्स के पोस्टर की समानता पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन फैंस इसको लेकर सवाल कर रहे हैं. ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की बात करें तो ये एक साइंस फिक्शन सीरीज है. इसका पहला सीजन 2016 में रिलीज हुआ था और दूसरे सीजन का प्रीमियर 2017 में हुआ था. तीसरे और चौथे सीजन के बाद, स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 2025 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रहा है. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘स्त्री 2’
वहीं बात फिल्म ‘स्त्री 2’ की करें तो ये फिल्म साल 2018 की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ का सीक्वल है. इन दोनों ही फिल्मों का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था. स्त्री हॉरर यूनिवर्स की पहली फिल्म थी. स्त्री 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. इन दिनों फिल्म के सभी एक्टर्स इस सफलता का जश्न मना रहे हैं.
तमन्ना के आइटम सॉन्ग ने लगाई आग
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और विजय राज ने काम किया है. वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं बात फिल्म के गानों की करें तो इसके सभी गाने लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. खास तौर से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ ने तो धमाल मचा दिया है. इस गाने का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. अपने किलर डांस से तमन्ना ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. कुल मिलाकर ये फिल्म एंटरटेनमेंट का कंप्लीट पैकेज है.