Bhojpuri Video: खेसारी लाल ने कुंडी लगाकर काजल का चूमा बदन, जमकर ली होठों पर Kiss

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का पुराना गाना हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस गाने का टाइटल ‘होठवा चूम ला’ (Hothwa Choom La) है, जिसमें खेसारी लाल और काजल को चांदनी रात में इश्क फरमाते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि ये गाना फिल्म ‘सइयाँ अरब गईलें ना’ का है। गाने में आप देख सकते हैं कि काजल अपने प्यार खेसारी लाल को कह रही हैं कि वीडियो कॉल करके होठों को चूम लो। बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर गाया है।

गाने के लिरिक्स Azad Singh ने लिखे और गाने को Om Jha ने संगीत से सजाया हैं। गा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *