हरियाणा बीजेपी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, संसद भवन परिसर में हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के बीजेपी सांसदों से मुलाकात की. इसमें राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य थे. सभी सांसदों के साथ संवाद की प्रक्रिया के तहत पीएम ने ये मुलाकात संसद भवन परिसर में की. पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों के सांसदों से सत्र के दौरान एक साथ मुलाकात करते रहे हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, आज संसद भवन में ‘विकसित भारत’ संकल्प के प्रणेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हरियाणा भाजपा संसदीय दल के साथ भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया’.
‘प्रधानमंत्री ने अपना बहुमूल्य समय हमें प्रदान किया’
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, हरियाणा के संपूर्ण विकास के लिए सदैव संकल्पित रहने वाले प्रधानमंत्री जी ने अपना बहुमूल्य समय हमें प्रदान किया. इसके लिए उनका सहृदय आभार.
आज संसद भवन में ‘विकसित भारत’ संकल्प के प्रणेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से हरियाणा भाजपा संसदीय दल के साथ भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हरियाणा के संपूर्ण विकास के लिए सदैव संकल्पित रहने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अपना बहुमूल्य समय हमें प्रदान pic.twitter.com/0Kn6V9VsXk
— Kartik Sharma (@Kartiksharmamp) July 22, 2024
करनाल लोकसभा सीट से सांसद मनोहर लाल खट्टर ने भी पीएम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा, आज संसद भवन में प्रधानमंत्री जी से हरियाणा बीजेपी संसदीय दल के साथ भेंट की. विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
आज संसद भवन में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से हरियाणा भाजपा संसदीय दल के साथ भेंट की एवं विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/CPwlDFvwzx
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 22, 2024
हरियाणा में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. सियासी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं. सियासी समीकरणों पर फोकस करते हुए बीजेपी भी एक्टिव मोड में है.