AAP नेताओं ने राज्यसभा के लिए भरा नामंकन, स्वाति मालीवाल बोलीं- अब संसद में उठाऊंगी महिलाओं के लिए आवाज

दिल्ली के तीनों राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है. सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह, ND गुप्ता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नामांकन भरा, लेकिन सबकी नजरें आप सांसद संजय सिंह पर रहीं क्योंकि वो तिहाड़ जेल से अपना नामांकन भरने आए.

दरअसल, दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. तभी से संजय सिंह तिहाड़ जेल में बंद हैं. संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर नामांकन भरने की इजाजत मांगी थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था. कोर्ट के निर्देश पर संजय सिंह को पुलिस की कस्टडी में नामांकन के लिए लाया और ले जाया गया.

नामांकन भरने के बाद दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने खास बातचीत करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं आपको उसी भूमिका में नजर आऊंगी जिस भूमिका में दिल्ली महिला आयोग में थी पहले में सड़क पर महिलाओं की आवाज उठाती थी और अब जब मैं संसद में जाऊंगी तो वहां पर भी महिलाओं की आवाज पहुंचाऊंगी. मेरा बस यही उद्देश्य रहेगा जो चीज मैं दिल्ली महिला आयोग में बहुत शिद्दत के बाद बहुत मेहनत के बाद भी नहीं कर पाई वह मैं संसद के द्वारा करवा पाऊंगी.

‘अनशन पर बैठी तब जाकर देश में कानून बदला’

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि मुझे दो बार अनशन करना पड़ा. अनशन पर बैठी तब जाकर देश में कानून बदला की छोटे बच्चों के बलात्कारियों को हर हाल में फांसी होनी चाहिए तो मैं आशा करती हूं कि जब मैं खुद संसद में बैठी होगी तो इस तरह के कानून में बनवाने की कोशिश करूंगी मेरा यह मकसद है कि देश में गरीब शोषित वंचित, युवा और जितने भी किसान हैं और पूरे देश की आवाज देश में रख सकूं.

‘दिल्ली में बच्ची से रेप हो जाती है किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता’

स्वाति मालीवाल ने कहा मेरा सवाल ये है की 8 महीने की बच्ची के साथ देश की राजधानी दिल्ली में बलात्कार हो जाता है लेकिन कुछ होता ही नहीं है. 85 साल की महिला के साथ दिल्ली में बलात्कार हो जाता है, लेकिन किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. वह चीख, चिल्ला रही है हम कितना चिल्ला रहे हैं कोई सुनने वाला ही नहीं है. सबसे बड़ा मुद्दा मेरा यही होगा. यही सवाल पूछूंगी और मैं इसी पर काम करने की कोशिश करूंगी क्योंकि जो आवाज महिलाओं की मैं जमीन पर बुलंद की मुझे अब वह संसद में उठानी है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए मिली शक्तियां और राज्यसभा के सदस्य के तौर पर काम करने की क्षमता के सवाल पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं बहुत भावुक हूं जब मैं दिल्ली महिला आयोग में पहुंची थी तब कोई जानता भी नहीं था कि दिल्ली में महिला आयोग भी है. मैं खुद भी. आज एक इतनी शक्तिशाली बॉडी बनाई है जिसका नाम पूरे विश्व में मशहूर है.

बिलकिस बानो पर कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

बिलकिस बानो पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं बिल्कुल स्वागत करती हूं जो सुप्रीम कोर्ट ने अब बिलकिस बानो के मामले में आर्डर किया है बहुत ही शर्म की बात है कि गुजरात सरकार ने जिस तरीके से रेपिस्ट और कातिलों को रिहा कर दिया यह बिल्कुल ठीक नहीं है यह बहुत बड़ा महापाप है देश के लिए और मुझे बहुत खुशी इस बात की कम से कम सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलटा है.

परिवार के साथ दो-तीन घंटे तक बैठे रहे संजय सिंह

तो वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा के लिए मौका देने पर संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह पल बहुत ही सुनहरा पल है. परिवार के साथ वह दो-तीन घंटा बैठे रहे उनसे मिलने का मौका मिला. तिहाड़ जेल से आकर उन्होंने नामांकन किया. कार्यकर्ता बहुत जोश में थे और उनको देखने के बाद एक नेता भी बहुत जोश में आ जाता है.

पत्नी ने सरकार पर बोला हमला

जेल से नामांकन भरने आए संजय सिंह को लेकर उनकी पत्नी अनीता ने कहा अब तानाशाही की सरकार है. आवाज उठाने के लिए उन्हें जेल में डाल रखा है कोई बात नहीं वह जेल से भी अपना कुछ-कुछ काम करते रहते हैं यहां पार्लियामेंट में दोबारा आएंगे फिर उसी जोर-शोर से वह पार्लियामेंट में अपनी आवाज उठाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *