‘हरे गमछे के इस्तेमाल से बचें, टोपी-बिल्ला लगाएं’, RJD का कार्यकर्ताओं को निर्देश

हर पार्टी का सिंबल उसकी पहचान होती है. रंग भी राजनीतिक दलों के लिए अहम रोल अदा करते हैं. ये रंग बैनर पोस्टर से लेकर नेताओं के गले में पड़े गमछे और टोपी तक में दिखते हैं. बिहार की सियासत में हरा रंग आरजेडी की पहचान रहा है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं हरे रंग का गमछा और टोपी लगाए दिखते हैं. मगर, अब पार्टी की ओर से हरे रंग के गमछे के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया है. इसे पार्टी की छवि बदलने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है.
बीते दिनों आरजेडी ने कार्यकर्ताओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे. इसमें कहा कि कार्यकर्ताओं हरे गमछे का इस्तेमाल करने से बचें. पार्टी की ओर से इसका कारण नहीं बताया गया है. माना जा रहा है कि पार्टी अपनी छवि एक प्रगतिशील पार्टी के रूप में दर्ज करना चाहती है. पार्टी की ओर से जारी दिशा निर्देश में कार्यकर्ताओं से तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए होर्डिंग्स और पोस्टर का उपयोग न करने के लिए कहा है.
कार्यक्रमों में हरे रंग का गमछा ले जाने के बजाय टोपी लगाएं
पत्र में कहा है कि कार्यक्रमों में हरे रंग का गमछा ले जाने के बजाय हरे रंग की टोपी लगाएं. इसके साथ ही हरे रंग का बैज इस्तेमाल करने की कोशिश करें. अपने नेता के साथ तस्वीर या सेल्फी लेते समय अनुशासन बनाए रखें. ये दिशा निर्देश उस वक्त आया है जब तेजस्वी यादव राज्यव्यापी दौरे पर हैं. उन्होंने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है.
कार्यकर्ताओं की बात सुनने के लिए आए हैं
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ताओं की बात सुनने के लिए आए हैं न कि अपनी बात कहने के लिए. तेजस्वी ने कहा कि वो क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानने के लिए आए हैं. हम लोगों की कोशिश है कि कार्यकर्ताओं से मिलकर जमीनी हकीकत समझें.

अपने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के साथ समस्तीपुर पहुँचे श्री @yadavtejashwi जी ने मीडिया के बंधुओं के समक्ष यह स्पष्ट किया कि धरातल पर #राजद के वास्तविक बल अर्थात कार्यकर्ताओं को अपनी बात कहने नहीं बल्कि उनकी बात सुनने और उनके माध्यम से उनके क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जानने pic.twitter.com/pByHyEvi6L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 10, 2024

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *