Bigg Boss 17: ईशा के पिता ने किया अभिषेक को इग्नोर, समर्थ के बारे में कही ये बात; इस सदस्य के हुए मुरीद

Bigg Boss 17: ईशा के पिता ने किया अभिषेक को इग्नोर, समर्थ के बारे में कही ये बात; इस सदस्य के हुए मुरीद

बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय के पिता आशीष मालवीय की एंट्री हुई। लाइवफीड के मुताबिक, अन्य घरवालों की ही तरह ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी उनके पिता से मिलने के लिए खड़े थे। हालांकि, ईशा के पिता ने अभिषेक को इग्नोर कर दिया। उन्होंने सबसे बात की, लेकिन अभिषेक से नहीं की। इतना ही नहीं, आशीष मालवीय ने अपनी बेटी को समर्थ जुरेल और अभिषेक से दूर रहने की सलाह तक दे डाली।

समर्थ और अभिषेक के बारे में क्या कहा?
आशीष मालवीय ने ईशा से समर्थ और अभिषेक के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सोलो खेल 15 दिन। बढ़िया अपना कंटेंट दे अकेले। इन दोनों से 10-10 फीट दूर रहे।’ इस पर ईशा कहती हैं, ‘क्या बापू? अब किसी से जबरदस्ती तो लड़ाई नहीं कर सकती हूं न।’ जवाब में उनके पिता कहते हैं, ‘लड़ाई की बात नहीं है। दोनों लोगों से 10-10 फीट दूर रहे।’

इस कंटेस्टेंट के मुरीद हुए आशीष मालवीय
ईशा, मुनव्वर को अपना कॉम्पिटिशन नहीं मानती हैं, लेकिन उनके पिता मुनव्वर के बहुत बड़े फैन हैं। बिग बॉस 17 में एंट्री लेने के बाद आशीष मालवीय ने मुनव्वर के साथ शेरो-शायरियां कीं। उन्होंने ये तक कह डाला कि जिस जज़्बे के साथ आप आपनी बात कहते हैं और जिस तरीके से आप अपनी बात रखते हैं वो इतना खूबसूरत होता है कि सामने वाला कोई भी हो, वो आपकी बात सुनने पर मजबूर हो जाता है और सही शायर भी वही है। मुनव्वर अपनी तारीफ सुनकर खुश हो जाते हैं।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *