हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड चैंपियन बनते ही मिली एक और बड़ी खुशखबरी, ये तो कमाल ही हो गया

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक और बड़ा कमाल कर दिखाया है. ये खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर बन गया है. आईसीसी ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की, जिसमें हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. पंड्या ने रैंकिंग में पोजिशन की छलांग लगाते हुए मोहम्मद नबी और वानेंदु हसारंगा को पछाड़ा. पंड्या इससे पहले तीसरे स्थान पर थे और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद वो नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में छा गए पंड्या
हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में कमाल के प्रदर्शन की वजह से ही नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं. इस खिलाड़ी ने 8 मैचों में 48 की औसत से 144 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा का रहा. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए. फाइनल में हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को आउट किया जो कि टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा थे.
(खबर अपडेट हो रही है)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *