‘उसके बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते.’ माइकल वॉन ने टीम इंडिया को दी चेतवानी, इस खिलाड़ी को विश्व कप में शामिल करने की दी सलाह

Michael Vaughan: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं और उनमें से कइयों को उनकी मेहनत कर फल भी मिल सकता है।

लेकिन कुछ खिलाड़ियों का आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाना नामुमकिन लग रहा है।

मगर उन्हीं में से एक खिलाड़ी को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने काफी बड़ी बात कही है और साथ ही उनको खिलाना सबसे जरुरी भी बताया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने किस खिलाड़ी को लेकर क्या बयान दिया है।

Michael Vaughan ने दी टीम इंडिया को चेतावनी!

दरअसल, 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया का चयन आईपीएल 2024 के आधार पर किया जाएगा। लेकिन मौजूदा फॉर्म के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का उस टीम में शामिल हो पाना मुश्किल लग रहा है। लेकिन माइकल वॉन (Michael Vaughan) का कहना है कि अगर इंडियन टीम को जीत दर्ज करनी है तो हार्दिक को खिलाना बेहद जरुरी है।

हार्दिक को लेकर माइकल वॉन ने कही बड़ी बात

बता दें कि बीते कुछ समय पहले माइकल वॉन (Michael Vaughan) द रणबीर शो (यूट्यूब) पर गए थे, जहां उन्होंने टीम इंडिया को लेकर काफी बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहती है तो उन्हें हार्दिक पांड्या को हर हाल में खिलाना होगा। चूंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम को बैलेंस देते हैं और साथ ही किसी भी पल मैच का रुख बदल सकते हैं।

लेकिन इसके अलावा माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि इस समय हार्दिक को अपना बेस्ट देने की जरुरत है और अपने मनोबल को बढ़ाने की जरुरत है। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय हार्दिक पांड्या का मनोबल टूट चुका है और वह आईपीएल 2024 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

आईपीएल 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन

इस सीजन हार्दिक पांड्या ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 131 रन निकले हैं। इस दौरान अधिकतम पारियों में उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा है। साथ ही गेंदबाजी में वह सीर्फ 3 विकेट ले सके हैं और इस दौरान उन्होंने 12 की इकॉनमी से रन लुटाया है, जोकि काफी खराब है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया जाता है या नहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *