हिंदूफोबिया से ग्रस्त हैं ओवैसी, मोदी सरकार के इस मंत्री का AIMIM चीफ पर पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी के इस्लामोफोबिया वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हिंदूफोबिया से ग्रस्त हैं. इससे पहले ओवैसी ने उन पर (बंडी संजय कुमार) इस्लामोफोबिया की बीमारी होने का आरोप लगाया था. दरअसल, पूरा मामला ये है कि बंडी संजय कुमार ने कहा था कि मदरसे अपने छात्रों को एके-47 राइफल चलाने का ट्रेनिंग दे रहे हैं.
उनके इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया. AIMIM चीफ ने कहा कि बंडी संजय कुमार को मुसलमानों से इतनी नफरत क्यों है? ओवैसी ने कहा ने कहा कि संजय कुमार को इस्लामोफोबिया की बीमारी है. वहीं, अब ओवैसी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने ओवैसी को हिंदूफोबिया से पीड़ित बताया है.

What is this, if not Hindu Phobia?
A teacher in Owaisis own college was found leading Hizb ut-Tahrir. Tell me, what kind of phobia are we dealing with here?
When Owaisi says, “Give us 15 minutes to wipe out Hindus,” what deep-rooted Phobia is he revealing?
We dream of pic.twitter.com/J637lb13aV
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) September 22, 2024

केंद्रीय मंत्री ने ओवैसी के हिंदूफोबिया से ग्रस्त होने का आरोप लगाते हुए कई एग्जांपल दिए. उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि क्या उत्तर प्रदेश के मदरसे में हथियार पाए गए थे? उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि 15 मिनट दीजिए, हम हिंदुओं का सफाया कर देंगे, यह हिंदू फोबिया नहीं तो और क्या है? ओवैसी के कॉलेज में एक शिक्षक हिज्ब-उत-तहरीर का नेतृत्व करते हुए पाया गया. आप मुझे बताइए कि हम यहां किस तरह के फोबिया से निपट रहे हैं?
मंत्री संजय कुमार ने कहा कि अब तो ओवैसी के अपने समुदाय ने भी सच बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता ने ओवैसी पर पुराने शहर को रोहिंग्या और आतंकी तत्वों के गढ़ में बदलने का आरोप भी लगाया. कुमार ने कहा कि वे कहते हैं कि हमें पुराने शहर में प्रवेश करने के लिए उनकी अनुमति लेने की आवश्यकता है. ओवैसी ने पुराने शहर को रोहिंग्या और आतंकी तत्वों के गढ़ में बदल दिया है. इन तत्वों ने किसकी अनुमति ली है. ओवैसी खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी या दिवाली या दुर्गा पूजा के लिए वही जोश कहां है?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *