हेड कोच बनते ही अपनी बात से पलट गए गौतम गंभीर, जिसके लिए 4 साल पहले उठाई थी आवाज अब उसी को किया बाहर
27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाएंगे. इस दौरे से नए हेड कोच गौतम गंभीर भी टीम की कमान संभालेंगे. इन दोनों सीरीज के लिए चुनी गई टीम में कई चौंकाने वाले फैसले देखे गए हैं. गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह नहीं दी है जिसे वह एक समय बेस्ट बल्लेबाज बता रहे थे.
गौतम गंभीर का 4 साल पुराना ट्वीट वायरल
बीसीसीआई ने इन दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान चुने हैं. टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है, वहीं वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे. लेकिन इस दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में नहीं चुना गया है. उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, इसके बाद भी वह वनडे टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए हैं. बता दें, साल 2020 में गौतम गंभीर ने संजू के सपोर्ट में एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि संजू सैमसन भारत में सिर्फ बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है बल्कि वह भारत में बेस्ट युवा बल्लेबाज हैं. कोई डिबेट करना चाहेगा? यानी उस समय उन्होंने संजू को टीम में जगह दिलाने के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन अब गंभीर ने ही उन्हें टीम में जगह नहीं दी है.
Sanju Samson is not just the best wicketkeeper batsmen in India but the best young batsman in India!
Anyone up for debate?
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 22, 2020
आखिरी वनडे में जड़ा था शतक
संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला वनडे मैच 2023 साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान खेला था. उस मैच में संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन ही शतक पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें वनडे टीम से बाहर रखा गया है. हालांकि संजू को टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. वह हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर भी टी20 टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में एक शानदार पारी खेली थी.
अभी तक ऐसा रहा है संजू का करियर
बता दें, संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 16 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. वहीं, टी20 में उन्होंने 21.14 की औसत से 444 रन बनाए हैं. वह टी20 में टीम इंडिया के लिए 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.