Watch: रोहित बॉलकनी में पारी घोषित करने आए, तो इस वजह से फैंस ने किया विरोध, कभी देखा है ऐसा पहले

टीम रोहित (Rohit Sharma) ने रविवार को राजकोट में मेहमान इंग्लैंड को चौथे दिन ही 434 रन के विशाल अंदर से रौंदकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. और अगर ऐसा संभव हुआ, तो इसके पीछे यशस्वी जायसवाल (नाबाद 204 रन), प्लेयर ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा (112 रन और मैच में 7 विकेट) का बड़ा योगदान रहा. साथ ही, इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा (पहली पारी में 112) और सरफराज खान (दोनों पारियों में अर्द्धशतक) का भी हम योगदान रहा. लेकिन दूसरी पारी में जो सुर सरफराज और जायसवाल ने मिलकर लगाया, वो टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत ही आकर्षक था.

इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 168 गेंदों पर नाबाद 172 रन की साझेदारी की. इसमें जायसवाल का योगदान 86 गेंदों पर 99, तो सरफराज का 72 गेंदों पर 68 रन का था. मतलब दोनों ने बैजबॉल शैली में जवाब देते हुए छह रन प्रति ओवर की दर से ज्यादा की गति से बैटिंग की. और जब ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, तो यह एकदम अलग ही नजारा था, जिसने फैंस का दिल छू लिया क्योंकि दर्शकों को बहुत ही ज्यादा आनंद आ रहा था. और तभी एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जो पहले बमुश्किल दिखाई पड़ी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *