हैट्रिक, 5 विकेट हॉल और नाबाद 99 रन, एक ही मैच में देखने को मिले कई कारनामे, फैंस के लिए पैसा वसूल मैच
द हंड्रेड वूमेन्स प्रतियोगिता 2024 का 27वां मैच आज मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया. ये मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा, जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने 17 रनों से बाजी मारी. इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की जीत में सबसे बड़ा योगदान दो खिलाड़ियों का रहा. एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से जीत की नींव रखी, तो दूसरी खिलाड़ी ने अपनी जादूई गेंदबाजी से टीम को जीत तक पहुंचाया.
बेथ मूनी की विस्फोटक पारी
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बेथ मूनी ने अपनी विस्फोटक पारी से इस फैसले को सही साबित करके दिखाया. उन्होंने इस मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 99 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान बेथ मूनी ने 14 चौके और 3 छक्के जड़े. इस दौरान बेथ मूनी का स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा. उनकी इस पारी के दम पर मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 100 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाने में कामयाब रही.
कैथरीन ब्राइस की दमदार गेंदबाजी ने जीत तक पहुंचाया
152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम की दोनों ओपनर्स जल्द पवेलियन लौट गईं. इसके बाद फोबे लिचफील्ड और एनाबेल सदरलैंड ने टीम की वापसी करवाई. लेकिन कैथरीन ब्राइस के इरादे कुछ और ही थे. उन्होंने 20 गेंदों पर ही ये मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया. कैथरीन ब्राइस ने इस मुकाबले में हैट्रिक के साथ कुल 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने हर बॉल पर 0.65 की औसत से रन खर्च किए, यानी वह काफी किफायती भी रहीं.
Kathryn Bryce:
A hat-trick.
20 balls. 5 wickets. 13 runs.
#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/cgjTx3h8uI
— The Hundred (@thehundred) August 11, 2024
कैथरीन ब्राइस ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तान होली आर्मिटेज के अलावा एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स और केट क्रॉस को अपना शिकार बनाया. वहीं, इस जीत के साथ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 7 मैचों में तीन जीत और 8 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम 6 मैचों में 3 जीत और 6 प्वॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है.