1 फिल्म, 4 सुपरस्टार, बजट- 3 करोड़… 1981 में आई एक ऐसी मल्टी-स्टारर मूवी, देखते रह गए थे अमिताभ-धर्मेंद्र

मल्टी-स्टारर फिल्म ‘क्रांति (Kranti)’ एक ऐसी फिल्म ‘ थी, जो साल 1981 में रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी और आज भी यह फिल्म लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ डाले थे ।

80 के दशक में दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज अभिनेताओं की इंडस्ट्री में एक अलग पहचान थी और जब ये चारों सुपरस्टार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे, तो सिनेमाघरों में लोग झूम उठे थे.

6 फरवरी 1981 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रांति’ एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म थी, जिसका निर्माण और निर्देशन मनोज कुमार ने खुद किया था, इसकी कहानी और पटकथा सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई थी.

इस फिल्म में दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा के साथ हेमा मालिनी और परवीन बॉबी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई थीं. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और देखते ही देखते यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में छा गई थी.

बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के लगभघ 3.1 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और इसने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बता दें, इस फिल्म के जरिए दिलीप कुमार की 4 साल के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी हुई थी. यह उस समय की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी. इतना ही नहीं, ‘क्रांति’ भारत में अब तक देखी गई सबसे बड़ी देशभक्तिपूर्ण हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है.

अपनी रिलीज के समय यह शोले (1975) के बाद दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. बता दें, इस फिल्म ने देशभर के कई केंद्रों में स्वर्ण जयंती मनाई. यह सिनेमाघरों में लगातार 67 सप्ताह तक चली, जिसमें एक थिएटर में तो यह 96 दिनों तक हाउसफुल रही थी.

बता दें, इस फिल्म की के आगे साल 1981 में अमिताभ बच्चन की ‘नसीब’ और ‘लावारिस’ भी पीछे रह गई थी. यहां तक की धर्मेंद्र की फिल्म ‘कातिलों के कातिल’ पर भी ‘क्रांति’ भारी पड़ गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *